Aeroflex Industries का IPO पहले दिन 6.71 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 22 अगस्त से 24 अगस्त के लिए खुला है. कंपनी इस आईपीओ से 351 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.
Pyramid Technoplast का IPO तीसरे और अंतिम दिन 18.29 गुना सब्सक्राइब हो गया है. यह रिटेल कैटेगिरी में 14.72 गुना और QIB कैटेगिरी में 9.94 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी का इस IPO के जरिए 153 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है.
अदानी समूह की कंपनी MAHAN ENERGEN से करीब 4 हजार करोड़ के ऑर्डर मिलने की खबर से Bharat Heavy Electricals Limited यानी भेल के शेयरों में पिछले दो दिन से उछाल दिख रहा है. मंगलवार को भेल के शेयर कारोबार के दौरान 10 फीसद से ज्यादा उछलकर 52 हफ्ते की ऊंचाई 112.75 रुपए तक पहुंच गए. कारोबार के अंत में ये करीब 10 फीसद की तेजी के साथ 111.05 रुपए पर बंद हुए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।