1.अदानी ग्रुप सोमवार को तीन बड़ी खबरों के चलते फोकस में रहा. पहली खबर ये कि अदानी इंटरप्राइजेज जल्द ही ऑनलाइन ट्रेन टिकटें बेचेगी. दरअसल अदानी इंटरप्राइजेज ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म Trainman की 100 फीसद हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है.जिसकी जानकारी शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंजों के साथ साझा की गई है.इस डील को IRCTC के लिए चुनौती के तौर पर देखा जा रहा था पर IRCTC ने सफाई जारी कर कहा कि Trainman IRCTC का authorised train ticket booking agent है और इस तरह के कुल 32 एजेंट्स हैं. दूसरी खबर ये है कि अदानी ट्रांसमिशन 1,700 करोड़ रुपए की लोन डील या financial closure पूरी करने के करीब है. कंपनी ये लोन 9 ग्लोबल बैंकों के एक कंसोर्टियम से लेगी. ऐसी उम्मीद है कि ये डील जुलाई के अंत तक पूरी हो जाएगी. इस पैसे का इस्तेमाल महाराष्ट्र में 400 KV का एक सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन्स लगाने में किया जाएगा. तीसरी खबर ये है कि अदानी ग्रुप ने अपनी NBFC अदानी कैपिटल में हिस्सेदारी बेचने के लिए इंटरेनशनल स्ट्रैटेजिक और फाइनेंशियल इन्वेस्टर्स से बातचीत शुरू कर दी है.बताया जा रहा है कि अदानी ग्रुप ने अपने सभी कारोबारों में अपनी पोजिशन को रीव्यू करने के बाद अदानी कैपिटल में हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है.
2. देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी BPCL ने Videocon Oil के Brazil के एसेट्स को खरीदने के लिए RoFR यानी Right of First Refusal इस्तेमाल करने का फैसला लिया है.दिवालिया कंपनी Videocon Industries की सब्सिडियरी Videocon Oil Ventures यानी VOVL के Brazil के एसेट्स पर कंट्रोल करने के लिए BPCL की विदेशी सब्सिडियरी कंपनी BPRL के जरिए ये एसेट खरीदे जाएंगे.दरअसल BPRL और VOVL की Videocon Energy Brazil ने मिलकर JV कंपनी बनाकर Brazil में तेल ब्लॉक खरीदे थे.पर Videocon Industries और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों के खिलाफ चल रही दिवालिया प्रक्रिया से जुड़ी प्रक्रिया के कारण ये दोनों कंपनियां इन तेल ब्लॉक्स को डेवेलप नहीं कर पाई थी.सूत्रों के मुताबिक VOVL के लेंडर्स ने पिछले महीने इस JV कंपनी के तीन एसेट्स को Brazil के gas operators Eneva और PetroRio को बेचने का फैसला लिया था.जिसके बाद BPCL ने अपना ऑफर लेंडर्स को सौंपा है.क्योंकि BPCL के पास इस JV के एसेट खरीदने का पहला अधिकार है यानी RoFR है. इस डील से मिली रकम का इस्तेमाल VOVL के कर्ज भुगतान पर होगा जोकि 30,000 करोड़ रुपए है .आपको बता दें कि Videocon Industries पर बैंकों का कुल 63,000 करोड़ रुपए का बकाया है जिसमें VOVL का कर्ज भी शामिल है.
इनके अलावा कॉरपोरेट जगत से जुड़ी अन्य बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए देखिए कॉर्पोरेट सेंट्रल का ये एपिसोड…
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।