गौतम अदानी के लिए एक और डील का रास्ता साफ हो गया है. अदानी समूह की कंपनी अदानी पावर दो बिजली कंपनियों को खरीदने की रेस में दौड़ रही है, जिसमें से एक सौदे लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड का फाइनल होना लगभग तय है. पहले इस रेस में अदानी पावर और नवीन जिंदल की कंपनी जिंदल पावर के बीच कांटे की टक्कर थी.
जिंदल पावर ने नाम लिया वापस
गौरतलब है कि इस सौदे के लिए जिंदल पावर ने लैंको अमरकंटक के लिए पिछले सप्ताह अडानी से बड़ी बोली भी पेश की थी. लेकिन अचानक ही जिंदल पावर इस रेस से बाहर हो गई है. लैंको अमरकंटक को खरीदने की रेस से जिंदल पावर के बाहर होने से अदानी पावर का रास्ता अब लगभग साफ हो गया है. नवीन जिंदल की कंपनी के बाहर होने के बाद अब लैंको अमरकंटक के संभावित खरीदारों में अदानी पावर के अलावा मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन की अगुवाई वाला समूह शामिल है. अब ये तीनों लैंको अमरकंटक की डील के लिए नीलामी प्रक्रिया में भाग लेंगे.
लैंको अमरकंटक का वित्तीय संकट
लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड एक बिजली कंपनी है जो इस समय वित्तीय संकटों से जूझ रही है. यह अभी कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी की प्रक्रिया से गुजर रही है. जिंदल पावर ने प्रक्रिया में दिलचस्पी दिखाते हुए 12 जनवरी को आवेदन किया था कि वह लैंको अमरकंटक की प्रस्तावित नीलामी प्रक्रिया में भाग लेना चाहती है. इसके बाद, 16 जनवरी को कंपनी ने 100 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी के साथ 4,203 करोड़ रुपये का ऑफर पेश किया था. लेकिन अब कंपनी ने अपना नाम वापस ले लिया है.
जिंदल पावर ने अदानी से ज्यादा की लगाई थी बोली
अदानी समूह ने लैंको अमरकंटक के लिए नवंबर 2023 में 3,650 करोड़ रुपये का ऑफर पेश किया था, जिसे बाद में बढ़ाते हुए 4,100 करोड़ रुपये का फाइनल ऑफर दिसंबर में पेश किया था. इसके बाद भी जिंदल पावर का ऑफर अडानी पावर के फाइनल ऑफर की तुलना में ज्यादा था. इस बीच ईटी की एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जिंदल पावर ने अपनी बोली वापस लेने के लिए मंगलवार 23 जनवरी को अमरावती एनसीएलटी के पास अप्लाई किया है. हालांकि अभी इसके लिए कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.
जिंदल दूसरी जगह भी दे रहे हैं टक्कर
अदानी समूह को जिंदल समूह की तरफ से दूसरे सौदे में भी टक्कर मिल रहा है. अदानी समूह की निगाहें दक्षिण भारत की ही दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही आईएलएंडएफएस तमिलनाडु पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड पर भी है. इसे खरीदने में अदानी समूह की बिजली कंपनी अदानी पावर ने दिलचस्पी दिखाई है. हालांकि इसके लिए भी जिंदल पावर और वेदांता अदानी पावर को टक्कर दे रहे हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।