रिलायंस रिटेल का आईपीओ लाने की तैयारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड भी शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में है. एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड अपने विस्तार और आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की तैयारी के लिए 8 से 10 फीसदी हिस्सेदारी और बेच सकती है. रिलायंस समूह की एक और खबर यह है कि कंपनी ग्रीन एनर्जी में अपना निवेश दोगुना बढ़ाकर 1.5 ट्रिलियन डॉलर करने जा रही है.
जियो फाइनेंशियल का सूचकांकों से बाहर निकलना टला जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का BSE indices से बाहर निकलने का मामला 3 दिन के लिए और टल गया है. इसे 29 अगस्त को लागू होना था. अब इसे 1 सितंबर को लागू करने की बात कही जा रही है. इस हफ्ते की शुरुआत यानी सोमवार को लिस्ट होने के बाद से लगातार इस शेयर में लोअर सर्किट लग रहा है जिसकी वजह से सूचकांकों से बाहर निकालने का मामला टलता जा रहा है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में उतरेगा JSW Group सज्जन जिंदल का JSW Group खुद का इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने की तैयारी कर रहा है. सज्जन जिंदल ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल ही भविष्य है और इस कारोबार में उतरने का यह अच्छा समय है. कंपनी इसके लिए MG Motor India से बात कर रही है.
30 अरब डॉलर का निवेश करेगी इंडियन ऑयल पब्लिक सेक्टर की दिग्गज कंपनी Indian Oil Corporation अपने ग्रीन एनर्जी कारोबार में 30 अरब डॉलर का निवेश करेगी. कंपनी के सीएमडी श्रीकांत माधव वैद्य ने 64वें एजीएम में यह जानकारी दी.
सेबी के खिलाफ SAT गए पुनीत गोयनका Zee Entertainment Enterprises के पूर्व प्रमुख Punit Goenka सेबी के एक हाल के आदेश के खिलाफ Securities Appellate Tribunal यानी SAT में गए हैं. सेबी ने गोयनका और सुभाष चंद्रा को जी ग्रुप में प्रमुख पदों को होल्ड करने पर रोक लगा दी थी.
ल्यूपिन को जेनरिक दवाओं के लिए मिली USFDA से मंजूरी फार्मा कंपनी Lupin को एक जेनरिक दवा Pirfenidone को बेचने के लिए अमेरिकी फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानी USFDA से मंजूरी मिल गई है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर करीब 1 फीसद टूटकर 1077.55 रुपये पर बंद हुए.
कई नई कंपनियां बना सकता है वेदांता ग्रुप वेदांता समूह अपने सभी कारोबार को अलग-अलग कंपनियों में बांटने की तैयारी कर रहा है. कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने एक बयान में यह जानकारी दी है.
Zepto बनी इस साल का पहला यूनिकॉर्न स्टार्टअप कंपनी जेप्टो इस साल का पहला यूनिकॉर्न बन गई है. Zepto ने हाल में 20 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया है, जिसमें कंपनी का वैल्युएशन बढ़कर 1.4 अरब डॉलर तक हो गया है. कंपनी साल 2025 की पहली छमाही तक आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है.
Zomato की अपनी हिस्सेदारी बेच सकता है SoftBank जापान का इनवेस्टमेंट ग्रुप सॉफ्टबैंक, जोमैटो की अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रहा है. Blinkit डील के बाद लॉक-इन पीरियड 25 अगस्त को खत्म हो रहा है और इसके मद्देनजर सॉफ्टबैंक ऐसा कर सकता है. सॉफ्टबैंक की जोमैटो में 3.35% हिस्सेदारी है. उसे Blinkit की खरीद की वजह से ये शेयर मिले थे.
अगले हफ्ते खुलेगा Rishabh Instruments का IPO Rishabh Instruments का IPO 30 अगस्त यानी बुधवार को खुलने जा रहा है. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 418-441 रुपये तय किया है. यह आईपीओ निवेश के लिए 1 सितंबर को बंद होगा.
विष्णु प्रकाश पुंगलिया का IPO 11 गुना सब्सक्राइब Vishnu Prakash R Punglia का IPO शुक्रवार को निवेश के लिए दूसरे दिन 10.64 गुना सब्सक्राइब हो गया. यही नहीं इसका रिटेल वाला हिस्सा करीब 13 गुना भर गया है. इस आईपीओ को पहले दिन से ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसमें निवेश सोमवार को बंद होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।