रिलायंस जियो (Reliance Jio) रिटेल कस्टमर्स के लिए अच्छी खबर है. कंपनी जल्दी ही फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) डिवाइस- जियो एयरफाइबर (Jio Airfiber) लॉन्च करने वाली है. बिना तार वाली यह हाई स्पीड इंटरनेट डिवाइस (Jio FWA) त्योहारी तिमाही में मार्केट रेट के मुकाबले 20 फीसद तक डिस्काउंट के साथ लॉन्च होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 28 अगस्त को कंपनी इस डिवाइस का ऐलान कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 5G से कमाई करने का यह जियो की पहली मुख्य कोशिश होगी. इस विषय के एक जानकार व्यक्ति ने बताया कि हमें आगामी एजीएम (वार्षिक आम बैठक) के दौरान घोषणा सुनने को मिल सकती है. परंपरागत रूप से, Jio ने बड़े ऑफर के साथ नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं और यह अलग नहीं हो सकता है. बता जारहा है कि रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने ऐसे शहर जहां 5जी रोलआउट पूरा हो चुका है और स्टैबल हो गया है, उन शहरों में कस्टमर ट्रायल शुरू कर दिया है.
कंपनी ने इसके ट्रायल के लिए कर्मचारियों सहित सलेक्टेड यूजर्स को डिवाइस भी भेजे हैं, जो इसके जानकार हैं. ईटी के खबर के अनुसार, Jio का FWA डिवाइस कैरियर एग्रीगेशन टेक्नीक का इस्तेमाल करेगा जो अलग-अलग 5G एयरवेव्स का इस्तेमाल करके डेटा पाथवे बनाता है. इसके लिए 700 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26GHz पिछले साल की नीलामी में टेल्को ने लिया था.
अन्य से होगी सस्ती
भारती एयरटेल ने दो शहरों मुंबई और दिल्ली में इसी महीने अपनी FWA डिवाइस लॉन्च की, जिसकी कीमत 2500 रुपए है. इसके सब्सक्रिप्शन की कीमत मंथली 799 रुपए है. एयरटेल फिलहाल सिर्फ छह महीने के ब्लॉक में सब्सक्रिप्शन दे रहा है, जिस्केलिये कस्टमर्स को केवल 7300 रुपए देने होंगे.
Published August 23, 2023, 16:10 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।