1. तय हो गई जियो फाइनेंशियल शेयर की कीमत रिलायंस इंडस्ट्रीज से जियो फाइनेंनशियल अलग हो गई है. गुरुवार को प्री ओपनिंग सेशन के खत्म होने पर रिलायंस के शेयरों की बंद कीमत 2,580 रुपए रही. इसके पहले बुधवार को रिलायंस के शेयर 2,841.85 पर बंद हुए थे. इस आधार पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के एक शेयर की कीमत 261.85 रुपए निकलती है. फाइनेंशियल सर्विसेज मार्केट में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की एंट्री से फिनटेक कंपनियों को बड़ी चुनौती मिलने की संभावना जताई जा रही है. 2. अदानी समूह को बड़ा कर्ज देंगे बैंक अदानी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद पहली बार समूह को बैंकों की ओर से बड़े कर्ज मिलने की संभावना दिख रही है... स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में बैंकों का समूह अदानी ग्रुप को 34000 करोड़ रुपए का कर्ज देने की तैयारी कर रहा है.. कंपनी यह कर्ज मुद्रा में pvc प्रोजेक्ट लगाने के लिए ले रही है. 3. छह लाख करोड़ के पार हुआ ITC का मार्केट कैप सिगरेट से लेकर होटल तक के कारोबार में लगी दिग्गज कंपनी ITC का मार्केट कैप गुरुवार को 6 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया. पिछले 18 महीने में कंपनी के मार्केट कैप में करीब 60 फीसद की बढ़त हुई है. कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर करीब पौने तीन फीसद तेजी के साथ 492.15 पर पहुंच गया और मार्केट कैप 6,12,788 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. 4. Go First पर आई ऑडिट रिपोर्ट DGCA ने Go First पर अपनी ऑडिट रिपोर्ट को जारी कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एयरलाइन को परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए या तो उड़ानों के दिनों को कम करना होगा या फिर ज्यादा लोगों को नियुक्त करना होगा. 5. Future Retail के लिए इन्सॉल्वेंसी रिजोल्युशन की डेडलाइन बढ़ी NCLT ने संकटग्रस्त फ्यूचर रिटेल के लिए इन्सॉल्वेंसी प्रोसिडिंग्स को पूरा करने की डेडलाइन आगे बढ़ा दी है. इसके लिए अब डेट बढ़ाकर 17 अगस्त कर दी गई है. इसके पहले एक बार डेडलाइन 90 दिन के लिए बढ़ाकर 15 जुलाई तक की गई थी. 6. बॉन्ड के जरिए 5 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी PFC पीएसयू कंपनी पावर फाइनेंस कंपनी बॉन्ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपए जुटाएगी. यह जनवरी 2021 के बाद पब्लिक के लिए आने वाला कंपनी का पहला बॉन्ड होगा. यह बॉन्ड 21 जुलाई यानी शुक्रवार को खुलेगा और 28 जुलाई को बंद होगा. यह बॉन्ड 5 साल, 10 साल और 15 साल की तीन तरह की अवधि के लिए होगा. 7. बैंक ऑफ महाराष्ट्र जुटाएगा 2 हजार करोड़ रुपए बैंक ऑफ महाराष्ट्र एडिशनल टियर वन यानी AT1 और टियर II बॉन्ड के जरिए 2,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रहा है. इससे बैंक अपने ग्रोथ को सपोर्ट देगा और इस वित्त वर्ष में मैच्योर हो रहे कैपिटल बॉन्ड्स की भरपाई की जाएगी. 8. RGI में नई पूंजी डालेगी रिलायंस कैपिटल रिलायंस कैपिटल अगस्त के अंत तक रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में 200 करोड़ रुपए की नई पूंजी डालेगी. इसी महीने रिलायंस कैपिटल ने इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग यानी IIHL का रीजोल्युशन प्लान के लिए आवेदन एनसीएलटी के पास जमा किया है. IIHL हिंदुजा समूह की कंपनी है. 9. इंडियन ऑयल ने किया गैस आयात का सौदा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन यानी IOC ने संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी ADNOC Gas के साथ LNG Import के लिए डील की है. यह सौदा 7 से 9 अरब डॉलर का होगा. इसके तहत ADNOC Gas साल 2026 से आगे 14 साल तक गैस की आपूर्ति करेगी. 10. वोडाफोन ने किया स्पेक्ट्रम शुल्क का भुगतान वोडाफोन आइडिया ने जून तिमाही के लिए लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क का करीब 10 फीसद भुगतान कर दिया है. कंपनी ने सरकार से बची हुई राशि को कई किस्तों में चुकाने के लिए और समय मांगा है. वोडाफोन आइडिया ने डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस को करीब 77 करोड़ रुपये लाइसेंस फीस का भुगतान किया है. 11. NHPC लाएगी अपने सब्सिडियरी का IPO पब्लिक सेक्टर की हाइड्रोपावर कंपनी NHPC रीन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी अपनी सब्सिडियरी के IPO लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अगले दो-तीन साल में NHPC Renewable Energy Ltd को शेयर बाजार में उतारा जा सकता है. 12. L&T कर रही बायबैक की तैयारी दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T शेयरों के बायबैक और स्पेशल डिविडेंड लाने की तैयारी कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले हफ्ते 25 जुलाई को कंपनी की बोर्ड मीटिंग में इस पर विचार किया जाएगा. 13. इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट शेयर बाजार में गुरुवार को इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट देखी गई. कंपनी के अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट के NYSE में 7 फीसदी तक टूट जाने के बाद भारतीय बाजार में इसके शेयर टूटने लगे. कारोबार के अंत में यह करीब पौने दो फीसदी टूटकर 1448.85 रुपए पर बंद हुए. 14. अगले हफ्ते आएगा Yatharth Hospital का IPO एनसीआर केंद्रित हॉस्पिटल चेन Yatharth Hospital का IPO 26 जुलाई को खुलेगा. कंपनी इसके जरिए करीब 687 करोड़ रुपए जुटाएगी. इसके लिए प्राइस बैंड 285-300 रुपए तय किया गया है.