IT कंपनी में Work From Home कल्चर अब खत्म होता नजर आ रहा है. कई बड़ी कंपनियां वर्क कल्चर की पॉलिसी में बदलाव कर रहीं हैं. देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने घर से काम करने यानी वर्क फ्रॉम होम की पॉलिसी में बदलाव किया है.
ET की खबर के अनुसार देश की बड़ी आईटी कंपनी Infosys ने घर से काम करने की पॉलिसी में फेरबदल कर रही है. अब इंफोसिस (Infosys) के एम्पलाई को महीने में 10 दिन दफ्तर से काम करना होगा. हालांकि यह रूल अभी सिर्फ जूनियर एम्पलाई यानी जो अभी एंट्री और मिड लेवल में हैं, उनके लिए है. अभी इंफोसिस ने यह बदलाव किया है, लेकिन अनुमान है कि आने वाले समय में बाकी कंपनियां भी वर्क फ्रॉम होम कल्चर को खत्म कर सकती हैं.
कंपनी ने बदली पॉलिसी
कंपनी के इस फैसले से ऐसे कर्मचारी तो खुश हैं जो वर्क फ्रॉम होम के कल्चर से बाहर निकलना चाहते थे यानि जो दफ्तर से काम करना चाहते थे. लेकिन जिन्हें वर्क फ्रॉम कल्चर पसंद था उनके लिए यह खबर बुरी हो सकती है. कंपनी के वाइस प्रेसिंडेंट की तरफ से भेजे गए एक मेल से इस पॉलिसी की जानकारी हुई है. इससे पहले टीसीएस (TCS) और विप्रो (Wipro) जैसी बड़ी कंपनी भी वर्क फ्रॉम होम का कल्चर खत्म करने की बात की थी. हालांकि अभी कंपनी ने इसे लागू नहीं किया है. इन जगहों पर जो एम्पलाई ऑफिस से काम करना चाहते हैं वहीं दफ्तर आ रहे हैं, बाकी घर से ही काम कर रहे हैं.
कर्मचारी क्यों हैं परेशान?
अब कर्मचारियों के लिए परेशानी की बात यह है कि भले ही महीने में 10 दिन दफ्तर आना है लेकिन उसके लिए पूरे महीने का किराया देना ही होगा. यानी ऐसा मुमकिन न है कि जिस दिन ऑफिस जाना है तभी का किराया दें, इसलिए कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी पूर्ण रूप से वर्क फ्रॉम होम करें या पूर्णतः वर्क फ्रॉम ऑफिस करे.
N. R. Narayana के बयान से मची थी हलचल
इससे पहले इंफोसिस के CEO N. R. Narayana Murthy ने हफ्ते में 5 दिन और 70 घंटे काम करने की बात कह कर तहलका मचा दिया था. N. R. Narayana Murthy ने कहा था कि अगर देश को तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनना है तो युवाओं को 5 दिन के वीक में हर दिन 14 घंटे काम करना होगा. इस बयान के बाद, देश से मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिला था.