देश के एविएशन सेक्टर से तीन बड़ी खबरें सामने आई हैं. किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन इंडिगो ने विमान बनाने वाली यूरोपीयन कंपनी एयरबस को 500 विमानों का रिकॉर्ड ऑर्डर दिया है.. यह दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है. इस मामले में इंडिगो ने एयर इंडिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जिसने इसी साल 470 एयरबस (Airbus) और बोइंग (Boeing) विमानों का ऑर्डर दिया था. इस विमान खरीद समझौते पर ‘पेरिस एयर शो 2023’ के दौरान हस्ताक्षर किए गए.
कंपनी के बेड़े में 300 विमान बजट एयरलाइन इंडिगो ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि वर्ष 2030 से लेकर 2035 की अवधि के लिए किए गए 500 विमानों के ऑर्डर के साथ ही एयरलाइन की ऑर्डरबुक में करीब 1,000 विमान शामिल हो चुके हैं जिनकी आपूर्ति अगले एक दशक में की जाएगी. इंडिगो ने पहले भी 480 विमान के ऑर्डर दिए थे जिनकी आपूर्ति होनी अभी बाकी है. फिलहाल उसके बेड़े में 300 से अधिक विमान हैं. इस साल की शुरुआत में टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने भी एयरबस और बोइंग को सम्मिलित रूप से 470 विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर दिया था. इंडिगो ने कहा है कि वह एयरबस को ए320 सीरीज के 500 विमानों के ऑर्डर देकर अगले दशक के लिए अपना कारोबारी लक्ष्य निर्धारित कर रही है. कंपनी ने कहा कि आने वाले दशक में करीब 1,000 विमान मिलने की संभावना से एयरलाइन अपने हवाई नेटवर्क के विस्तार के लिए मजबूत स्थिति में है.
विमान खरीद की प्रक्रिया में अकासा इस बीच यह खबर भी आई है कि Akasa Air कंपनी 737 Max single-aisle jets विमानों के एक छोटे फॉलोअप ऑर्डर के लिए बोइंग कंपनी से बात कर रही है. अगर यह डील फाइनल हुई तो अकासा करीब 10 विमानों का ऑर्डर दे सकती है.
गो फर्स्ट की समीक्षा करेगी कमेटी उधर संकटग्रस्त एयरलाइन Go First से जुड़ी है. इस एयरलाइन को कर्ज देने वाले बैंकों यानी क्रेडिटर्स की कमेटी बुधवार को इसकी समीक्षा करेगी कि कंपनी को कितने फंड की जरूरत है और वह कामकाज कब से शुरू कर पाएगी. यह कमिटी एयरलाइन के रिवाइवल प्लान पर विचार करेगी. इस बीच एयरलाइन ने अपने फ्लाइट कैंसिलेशन को 24 जून तक बढ़ा दिया है. कंपनी ने कहा कि कामकाजी वजहों से वह 24 जून तक उड़ानों का संचालन नहीं कर पाएगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।