देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने बड़े और चौड़े साइज के 30 Airbus ए 350-900 विमानों का ऑर्डर दिया है. इसी के साथ इंडिगो बड़े विमानों को उड़ाने वाली एयरलाइन कंपनी बन जाएगी. कंपनी ने बताया है कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या को बढ़ा रही है. अब तक कंपनी पतले साइज़ का एयरबस यूज कर रही है. हालांकि, कंपनी ने इस्तांबुल मार्ग पर एयरलाइन परिचालन के लिए तुर्किश एयरलाइंस से दो बोइंग 777 विमान लीज पर लिए हैं.
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि 30 ए350-900 विमानों का आर्डर देकर वह चौड़े आकार वाले विमानों का परिचालन करने वाली कंपनियों में शामिल हो जाएगी. यानी इस फैसले के साथ इंडिगो का कद और बड़ा हो जाएगा. कंपनी ने बतया कि इन विमानों में रॉल्स रॉयस के ट्रेंट एक्सडब्ल्यूबी इंजन होता है.
कब होगी डिलीवरी? इंडिगो में इस समय 350 विमानों का परिचालन कर रही है. इससे पहले, कंपनी ने पिछले साल जून में 500 विमानों का ऑर्डर दिया था। जो किसी एयरलाइन द्वारा एक बार में दिया गया सबसे बड़ा ऑर्डर था. रॉल्स रॉयस के साथ कंपनी एयरलाइन की नई ऊंचाई पर पहुंच गई है. इन नए विमानों की डिलीवरी 2027 से शुरू होने की उम्मीद है. इंडिगो के पास अतिरिक्त 70 एयरबस ए350 फैमिली विमानों खरीदने के राइट्स हैं. यानी आगे कंपनी अपने विस्तार को रफ्तार दे सकती है.
10 करोड़ लोगों ने किया सफर इंडिगो ने साल 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. पिछले वर्ष इंडिगो के विमानों में 10 करोड़ लोगों ने सफर किया. भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइनों में से एक है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने अंतराष्ट्रीय एयरलाइन और भारतीय विमानन दोनों के लिए इस फैसले को बड़ा र ,महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने भारत की पसंदीदा एयरलाइन होने और देश के विकास में इंडिगो का बड़ा योगदान है. चौड़ी बॉडी विमानों में इंडिगो का निवेश 2030 तक देश को वैश्विक विमानन क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाएगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।