लोकसभा की विशेषाधिकार समिति (Privilege Committee of Lok Sabha) ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल भाटिया को समन भेजा है. राहुल भाडिया को 30 अगस्त विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। सांसदों ने हाल में खत्म हुए मानसून सत्र के दौरान इंडिगो को लेकर शिकायत की थी और कहा था कि एयरलाइन के स्टाफ ने उन्हें एयरपोर्ट्स पर प्रोटोकॉल के तहत सुविधाएं और शिष्टाचार नहीं दिया। सांसदों के प्रोटोकॉल उल्लंघन की शिकायत पर विशेषाधिकार समिति ने समन जारी किया है।
एयरपोर्ट्स पर सांसदों के प्रोटोकॉल को लेकर कुछ नियम हैं और उन नियमों को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को 2021 में पत्र लिखकर अवगत कराया था। लेकिन इंडियो पर आरोप है कि उसने सांसदों को तय प्रोटोकॉल के तहत सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है. संसद की विशेषाधिकार समिति के चेयरमैन भाजपा सांसद सुशील जैन हैं, उन्हीं की कमेटी के समक्ष इंडिगो के मैनेजिंग डायरेक्टर को पेश होना है.