Indigo Market Cap: भारत की दिग्गज एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo Airlines) मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है. इंडिगो का मार्केट कैप 17.6 अरब डॉलर हो चुका है. कंपनी ने साउथवेस्ट एयरलाइन्स (Southwest Airlines) को पीछे छोड़ते हुए यह इतिहास रचा है. साउथवेस्ट एयरलाइन्स का मार्केट कैप 17.3 अरब डॉलर है.
भारतीय विमानन सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंडिगो एयरलाइन्स ने नया रिकॉर्ड बनाया है. अब इंडिगो एयरलाइन्स दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है. उसने मार्केट कैप के मामले में साउथवेस्ट एयरलाइन्स (Southwest Airlines) को पीछे छोड़ दिया है. इंडिगो एयरलाइन्स (IndiGo Airlines) का मार्केट कैप अब 17.6 अरब डॉलर हो चुका है. साउथवेस्ट एयरलाइन्स का मार्केट कैप 17.3 अरब डॉलर रह गया है. इस लिस्ट में दुनिया में पहले नंबर पर 30.4 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ डेल्टा एयरलाइन्स (Delta Air Lines) काबिज है. वहीं, 26.5 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ दुनिया में दूसरे नम्बर पर रयान एयर (Ryanair Holdings) है.
ये है दुनिया की टॉप एयरलाइन्स कंपनी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में 5वें नंबर पर एयर चाइना (Air China) है, जिसका मार्केट कैप 14.5 अरब डॉलर है. वहीं, 6ठे नम्बर पर सिंगापुर एयरलाइन्स (Singapore Airlines) है, जिसका मार्केट कैप 14.3 अरब डॉलर है. 7वें नंबर पर यूनाइटेड एयरलाइन्स (United Airlines) है, जिसका मार्केट कैप 14.3 अरब डॉलर है. टर्किश एयरलाइन्स (Turkish Airlines) 13.2 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ 8वें नंबर पर है.
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है इंडिगो
इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है जो अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है. इंडिगो के शेयर आज यानी 10 अप्रैल, बुधवार को एनएसई और बीएसई दोनों पर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. बुधवार को कंपनी के शेयर आज एनएसई पर 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 3795 पर थे. इसकी पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में करीब 50 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं. शेयर मार्केट में भी कंपनी में बड़ा उछाल जारी है.
एक साल में 10 एयरलाइन्स को पीछे छोड़ा
अंतरराष्ट्रीय बाजार के मार्केट कैप में इंडिगो का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. पिछले साल मार्च में इंडिगो एयरलाइन 14वें स्थान पर था, जबकि इस साल मार्च में कंपनी तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. ग्लोबल मार्केट कैप में एयरलाइन पिछले 12 महीनों में 10 स्थान ऊपर चढ़ चुकी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।