Project WAVE: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू की है. बैंक ने नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से प्रोजेक्ट वेव (Project WAVE) के तहत एक इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (ई-बीजी) की सेवा शुरू की है. बैंक ने कागजी कार्रवाई कम करने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की है. बैंक का कहना है कि पहले जिस काम को करने में 3 से 4 दिन का समय लगता था वो अब मिनटों में पूरा हो जाएगा. यानी अब बैंक और ग्राहकों दोनों के समय की बचत होगी, और काम पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा.
बैंक ने शुरू की नई सुविधा
इससे पहले बैंक ने अपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इनिशिएटिव के लिए प्रोजेक्ट वेव (Project WAVE) की शुरुआत की. इसमें बैंक की तरफ से ग्राहकों को कई तरह की सेवाएं मिलती हैं. अब बैंक ने ग्राहकों के लिए ई-बीजी सेवाओं का भी ऐलान किया है. इसमें ग्राहकों को फिजिकल स्टाम्प पेपर और साइन की जगह अब डिजिटल स्टैम्पिंग और ई-साइनिंग की सुविधा मिलेगी. यानी बैंकिंग की लगभग पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी.
डिजिटल वाहन लोन लॉन्च
बैंक ने लोन की प्रक्रिया को भी आसान कर दिया है. अब इस बैंक के ग्राहकों को एंड टू एंड डिजिटल सर्विस का फायदा मिलेगा. बैंक की तरफ से ग्राहकों को आसानी से वाहन लोन मिलने के लिए डिजिटल वाहन लोन पेश किया है. इसके तहत ग्राहक 25 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं. यानी बैंक ने एक साथ ग्राहकों के लिए कई सुविधाएं पेश की है.