चौथी तिमाही में Adani Green की कुल आय 88 फीसद बढ़ी है. कंपनी की कुल आय साल दर साल 1,587 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,988 करोड़ रुपए पर रही है. वित्त वर्ष 2022-23 में भी कंपनी का मुनाफा 489 करोड़ रुपए से लगभग दो गुना बढ़कर 973 करोड़ रुपए पर रहा है.
अमेरिकी रिसर्च एजेंसी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर बुरी तरह लड़खड़ा गए थे. जनवरी में आई इस रिपोर्ट के बाद समूह की सूचीबद्ध सभी 10 कंपनियों के स्टॉक में गिरावट का लंबा दौर चला. लेकिन धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं. अदानी ग्रुप की renewable energy कारोबार से जुड़ी कंपनी Adani Green के चौथी तिमाही के नतीजे बेहद शानदार रहे हैं. शेयर बाजार को भेजी सूचना में अदानी ग्रीन ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में चार गुना से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है. तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 319 फीसदी बढ़कर 507 करोड़ रुपए रहा है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का 121 करोड़ रुपए का मुनाफा था. मुनाफे में बढ़त के पीछे वजह है कंपनी की आय में उछाल जो कि क्षमता विस्तार के चलते देखने को मिला है.
शेयर में जोरदार उछाल?
चौथी तिमाही में Adani Green की कुल आय 88 फीसद बढ़ी है. कंपनी की कुल आय साल दर साल 1,587 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,988 करोड़ रुपए पर रही है. वित्त वर्ष 2022-23 में भी कंपनी का मुनाफा 489 करोड़ रुपए से लगभग दो गुना बढ़कर 973 करोड़ रुपए पर रहा है. इस दौरान EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा साल दर साल 57% बढ़कर 5,538 करोड़ रुपए पर रहा. अच्छे नतीजों के दम पर मंगलवार को शेयर में 5 फीसद का ऊपरी सर्किट लगा था. शुक्रवार को नतीजे जारी होने से पहले भी शेयर में 3.8 फीसदी का उछाल देखने को मिला था. बीते 1 महीने में शेयर करीब 17 फीसदी चढ़ चुका है पर 2955 रुपए की 52 हफ्ते की ऊंचाई से शेयर अब भी करीब 65 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.