एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (एमएफ) को फेडरल बैंक और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.5 प्रतिशत तक करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अनुमति मिल गई है. बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, “एचडीएफसी एएमसी को इस बारे में आरबीआई की मंजूरी मिल गई है.
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आरबीआई ने 20 सितंबर, 2023 को अपने पत्र के जरिये एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एचडीएफसी एएमसी) को फेडरल बैंक की 9.5 प्रतिशत के बराबर चुकता शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकार के अधिग्रहण की मंजूरी मिल गई है.
30 जून तक फेडरल बैंक में एचडीएफसी एएमसी की 4.49 फीसद हिस्सेदारी
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शेयर बाजार से कहा कि एचडीएफसी एएमसी को उसकी 9.5 प्रतिशत तक चुकता शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकार तक हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है. एचडीएफसी एएमसी की 30 जून, 2023 तक फेडरल बैंक में 4.49 प्रतिशत और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में 4.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.