निजी क्षेत्र के सबसे बड़े HDFC Bank ने अपना कर्ज महंगा कर दिया है. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR में 15 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी कर दी है. बैंक ने अलग-अलग अवधि के लिए लेंडिंग रेट में 5 से 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. एक साल के लिए MCLR बढ़कर 9.05 फीसद हो गई है. इससे अब HDFC बैंक के कस्टमर्स के लिए होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन महंगा हो जाएगा. MCLR में वहीं मौजूदा ग्राहकों के लिए EMI बढ़ जाएगी. ये नई दरें 8 मई से लागू हो गई हैं. इससे ग्राहकों पर ईएमआई को बोझ गया है.
आगे और महंगा होगा कर्ज?
बैंक का कर्ज दरों में बढ़ोतरी का फैसला ऐसे समय पर आया है जब RBI ने रेपो रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है. पिछले 1 साल में RBI रेपो रेट को 2.5 फीसद बढ़ा चुका है. लेकिन इस बार की मॉनिट्री पॉलिसी कमिटी में RBI ने बिना किसी बदलाव के रेपो रेट 6.5 फीसद की दर पर बरकरार रखी है. आम तौर पर जब RBI रेपो रेट बढ़ाता है तब बैंक लोन की दरें बढ़ाते हैं. इससे पहले पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी अपनी कर्ज की दरों में बढ़ोतरी कर रही है. इससे संकेत मिल रहे हैं कि भले ही RBI ने रेट हाइक पर ब्रेक लगा दिए हैं. लेकिन आने वाले समय में कई बैंक अपना कर्ज महंगा कर सकते हैं.
कहां मिल रहा है सस्ता लोन?
खैर अगर आपका सस्ता होम लोन तलाश कर रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि कौन से बैंक आपको सस्ता होम लोन दे रहे हैं. लिस्ट में शामिल ये बैंक 20 साल के लिए 30 लाख रुपए के लोन पर 8.40 फीसद की शुरुआती दर से ब्याज वसूल रहे हैं. इस लिस्ट में बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, UCO बैंक आदि शामिल हैं.