पिछले दो महीनों में लगभग 100 कंपनियों के प्रमोटर्स (मालिक) ने खुले बाजार से सामूहिक रूप से 3,600 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं. इनमें सबसे ज्यादा खरीदारी HDFC बैंक और अदानी ग्रुप के प्रमोटर्स ने की है. BSE के खुलासे से मिले आंकड़ों के मुताबिक HDFC बैंक के प्रमोटर ने HDFC लाइफ में 2,508 करोड़ रुपए मूल्य के 3.75 करोड़ शेयर खरीदे हैं. वहीं अदानी समूह के प्रवर्तकों ने अपनी प्रमुख कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज और अदानी पावर में 382 करोड़ रुपए के 15 लाख शेयर खरीद हैं. यह सभी शेयर ओपन मार्केट से खरीदे गए हैं, जो कंपनियों पर प्रमोटर्स के बढ़ते भरोसे को दिखाता है.
HDFC बैंक और अदानी ग्रुप के अलावा इन कंपनियों में प्रमोटर्स ने की खरीदारी:
सकारात्मक संकेत प्रमोटर्स की तरफ से अपनी कंपनियों के शेयर खरीदना सकारात्मक माना जाता है. कंपनियों के प्रमोटर्स को कंपनी की संभावनाओं के बारे में सबसे अच्छी जानकारी होती है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के नियम के तहत एक प्रमोटर को खुले बाजार के जरिए एक वित्त वर्ष में धीरे-धीरे अपनी कंपनी की 5% तक इक्विटी खरीदने की अनुमति है.
बेचने वाले भी कम नहीं हालांकि इस बीच प्रमोटर अपनी कंपनियों के शेयर की बिक्री भी कर रहे हैं. ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जिरोधा के निखिल कामथ के मुताबिक भारत में 2023 में प्रमोटर्स की शेयर बिक्री 2018 की तुलना में चार गुना और 2022 की तुलना में दोगुनी रही है. कामथ ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है. कामथ के मुताबिक साल 2023 के अगस्त तक प्रमोटर के शेयर की बिक्री 80,754 करोड़ रुपए रही है, जो साल 2018 में 19,258 करोड़ रुपए और 2022 में 41,020 करोड़ रुपए रही थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।