1. देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री को banking regulator RBI से छूट मिली है. कंपनी ने पिछले साल 3 अरब डॉलर के विदेशी लोन के लिए आवेदन किया था. लेकिन उसके पास 5 अरब डॉलर के लोन का ऑफर आया था. और अब खबर आई है कि रिजर्व बैंक ने कंपनी को अतिरिक्त 2 अरब डॉलर के कर्ज को रखने की भी मंजूरी दे दी है. नियमों के मुताबिक कंपनी को रिजर्व बैंक की मंजूरी लेना जरूरी था
2. नकदी की दिक्कत से जूझ रही low cost एयरलाइन कंपनी SpiceJet के लिए एक राहत की खबर आई है.दरअसल SpiceJet ने अपने एक लेसर यानी विमान लीज पर देने वाली कंपनी Nordic Aviation Capital या NAC के पूरे बकाया भुगतान के लिए सेटलमेंट कर लिया है.21 जून को स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने बेड़े में मौजूद सभी Q400 विमानों के बकाए का भुगतान कर दिया है.फिलहाल कंपनी ने NAC से कुल 5 Q400 विमान लीज पर ले रखे हैं.SpiceJet ने ये भी घोषणा की है कि कंपनी अपने बेड़े में 3 नए Q400 विमान शामिल करेगी.इन तीन विमानों को NAC ने repossess यानी वापस अपने नाम पर करवा लिया था.21 जून को हुई इस घोषणा के बाद शेयर 4.5 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुआ.
3. National Stock Exchange यानी NSE ने मार्केट रेगुलेटर Sebi के साथ 2021 के ट्रेडिंग में गड़बड़ी से जुड़े मामले को सेटल कर लिया है.NSE ने ये सेटलमेंट अपनी सहयोगी कंपनी NSE Clearing Ltd यानी NCL के साथ मिलकर किया है.इस सेटलमेंट के लिए NSE ने कुल 72.64 करोड़ रुपए की रकम अदा की है जिसमें से NCL ने ~22.88 करोड़ और NSE ने कुल 49.77 करोड़ रुपए का भुगतान किया है.आपको बता दें कि ये फरवरी 2021 में ट्रेडिंग में हुई गड़बड़ी से जुड़ा मामला है.और NSE की सहयोगी कंपनी NCL पर एक्सचेंज पर होने वाले सभी सौदों की क्लियरिंग और सेटलमेंट की जिम्मेदरी है, जिस वजह से ये सेटलमेंट की रकम अदा की गई है.
4. Rail Vikas Nigam Ltd यानी RVNL का शेयर बुधवार को दो खबरों के चलते फोकस में रहा.पहली खबर ये है कि कंपनी को Chennai Metro Rail से कुल 4,058.20 करोड़ रुपए के 3 ऑर्डर हाथ लगे हैं.ये ऑर्डर underground stations के लिए दिए गए हैं जोकि अगले 5 साल तक की अवधि में पूरे होने हैं.इन ऑर्डर्स में 1730.6 करोड़ रुपए, 1462 करोड़ रुपए और 865.6 करोड़ रुपए के 3 अलग-अलग प्रोजेकट्स शामिल हैं.दूसरी खबर ये है कि कंपनी ने rolling stock कारोबार से जुड़ी रूस की दिग्गज कंपनी CJSC Transmashholding यानी TMH के साथ अपनी JV कंपनी टूटने की खबरों का खंडन कर दिया है.20 जून को जारी मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस JV कंपनी के टूटने की अटकलें थीं.कंपनी ने साफ कर दिया कि इस JV को लेकर बैंक गारंटी समय पर जमा कर दी जाएगी.आपको बता दें कि कंपनी ने TMH के साथ कंपनी ने महाराष्ट्र के लातूर जिले में 120 Vande Bharat ट्रेनें बनाने के लिए JV कंपनी की घोषणा की थी.
इनके अलावा कॉरपोरेट जगत से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए देखिए ‘कॉरपोरेट सेंट्रल’ का ये एपिसोड
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।