अदानी समूह में भरोसा जताने के बाद अब अमेरिका स्थित GQG पार्टनर्स ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स में निवेश किया है. राजीव जैन की कंपनी GQG पार्टनर्स ने पंतजलि फूड्स में 5.96 फीसद हिस्सा खरीदा है. इसके लिए कंपनी ने पंतजली फूड्स में 2,400 करोड़ रुपए का निवेश किया है.
ऑफर फॉर सेल के जरिए निवेश
GQG पार्टनर्स ने पतंजलि फूड्स के 2,15,64,571 शेयर खरीदे हैं. पतंजलि फूड्स में कंपनी ने यह हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल के जरिए खरीदी है. इस खबर का असर पंतजलि फूड्स के शेयर पर भी दिखाई दिया है. पंतजलि फूड्स का शेयर मंगलवार को NSE पर 1.74 फीसद बढ़कर 1,273.20 के लेवल पर बंद हुआ है.
नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए पंतजलि फूड्स का OFS 13 जुलाई को खुला था. नॉन-रिटेल कैटेगरी में इसका कट-ऑफ प्राइस 1103.80 रुपए तय किया गया था. कंपनी का नॉन-रिटेल हिस्सा 200 फीसद सब्सक्राइब हुआ था.
अदानी का बने थे सहारा
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदानी समूह की अलग-अलग कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी. तब मार्च में इन्वेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदानी की कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी. जीक्यूजी पार्टनर्स ने मार्च में अदानी ग्रुप की की चार सब्सिडियरी कंपनियों अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी इंटरप्राइजेज में 2 अरब डॉलर के शेयर खरीदे थे.
कंपनी का कारोबार
GQG पार्टनर्स दुनिया की दिग्गज इन्वेस्टमेंट फर्म हैं. जीक्यूजी पार्टनर्स के चेयरमैन और चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर राजीव जैन हैं. सिर्फ 7 साल में जीक्यूजी 92 बिलियन डॉलर की इंवेस्टमेंट फर्म बन चुकी है. पतंजलि फूड्स 5 सेगमेंट्स में कारोबार करती है. पहला फूड कारोबार, दूसरा न्यूट्रास्यूटीकल्स एंड वेलनेस प्रोडक्ट, तीसरा ऑयल पॉम प्लांटेशन, चौथा खाने का तेल और पांचवे कारोबार के तहत कंपनी Oleochemicals और Windpower से जुड़ी है.