आर्थिक संकट का सामना कर रही एयरलाइन गो फर्स्ट ने 3 मई से लेकर अभी तक 13 बार अपनी उड़ानों को रद्द किया है. ताजा रिपोर्ट यह है कि कंपनी ने 14 जून तक उड़ाने रद्द करने का फैसला किया है. पहले गो फर्स्ट की उड़ाने 12 जून तक कैंसिल थी. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जानकारी दी है कि परिचालन संबंधी कारणों की वजह से 14 जून 2023 तक गो फर्स्ट की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए कंपनी ने माफी मांगी है.
रद्द उड़ानों के लिए फुल रिफंड मिलेगा
एयरलाइन के मुताबिक रद्द उड़ानों के लिए हवाई यात्रियों को पूरा रिफंड वापस किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि फ्लाइट्स के कैंसिल से होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए यात्रियों को सभी तरह की जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि फ्लाइट्स की बुकिंग जल्द शुरू की जाएगी.
डीजीसीए ने दिया आदेश
दूसरी ओर, DGCA ने गो फर्स्ट के IRP को एयरलाइन के रिवाइवल प्लान पर पहले कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स यानि CoC से मंजूरी लेने को कहा है. बता दें कि कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स की मंजूरी के बाद ही गो-फर्स्ट अपना परिचालन फिर शुरू कर सकेगी. वहीं, लॉजिस्टिक कंपनी Delhivery ने गो-फर्स्ट के खिलाफ NCLT में मामला दर्ज कराया है. एविएशन रेग्युलेटर DGCA के सामने फिर से ऑपरेशन शुरू करने को लेकर भेजे गए प्लान के बाद DGCA ने कंपनी से देनदारियों को लेकर फाइनेंशियल डिटेल मांगी है. साथ में यह भी पूछा है कि कंपनी के पास कामकाज चलाने के लिए कितना पैसा पड़ा है. बता दें कि हवाई टिकट बुक करने वाले एजेंट्स का कंपनी पर भारी बकाया फंसा हुआ है और जब तक कंपनी टिकट एजेंट्स को बुकिंग के लिए राजी नहीं करती तबतक नए सिरे से सेवा शुरू कर पाना मुश्किल होगा.