1. Zee के Sony के साथ विलय को NCLT की हरी झंडी नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल यानी NCLT ने जी एंटरटेनमेंट और सोनी इंडिया के प्रस्तावित मर्जर योजना को हरी झंडी दिखा दी है. गुरुवार को इस खबर के आने के बाद Zee Entertainment यानी ZEEL के शेयर 18 फीसदी उछलकर बीएसई पर 285.55 रुपए तक चले गए. इस विलय का ऐलान साल 2021 में ही किया गया था, लेकिन अभी तक नियामक मंजूरी नहीं मिल पाई थी.
2. अदानी ने किया विल्मर जेवी से बाहर निकलने का खंडन अदानी समूह ने मीडिया में आई इन खबरों का खंडन कर दिया है कि वह अदानी विल्मर जेवी की अपनी हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकल जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अदानी एंटरप्राइजेज, विल्मर के साथ जेवी में अपनी मौजूदा 44 फीसद हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रहा है. अदानी विल्मर का वैल्युएशन करीब 6.17 अरब डॉलर है.
3. एक्सिस बैंक खरीदेगा Max Life में हिस्सेदारी Axis Bank के बोर्ड ने Max Life की 7 फीसद और हिस्सेदारी खरीदने के लिए हरी झंडी दिखा दी है. प्रीफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए बैंक की सब्सिडियरीज करीब 1612 करोड़ रुपए में ये शेयर खरीदेंगी. बैंक की मैक्स लाइफ में पहले से हिस्सेदारी है. इस खबर के आने के बाद गुरुवार को एक्सिस बैंक के शेयर 1 फीसद से ज्यादा टूटकर 939.65 रुपए पर बंद हुए.
4. तीन हजार करोड़ का लोन लेगी एअर इंडिया टाटा समूह के नियंत्रण में आने के बाद अब एअर इंडिया अब रफ्तार पकड़ने की तैयारी कर रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एअर इंडिया कॉमर्शियल बैंकों से 3,000 करोड़ रुपए का लोन लेने की तैयारी कर रही है. इससे एयरलाइन लेसर्स का भुगतान करेगी.
5. तमिलनाडु में 515 करोड़ रुपए का निवेश करेगी गोदरेज गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स तमिलनाडु में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए 515 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इस निवेश से करीब 400 नौकरियों का सृजन होगा.
6. स्पाइसजेट के रेवेन्यू हिस्सा के लिए कोर्ट गए मारन SpiceJet के डेली रेवेन्यू का करीब 50 फीसदी हिस्सा हासिल करने के लिए KAL Airways के कलानिधि मारन दिल्ली हाईकोर्ट की शरण में गए हैं. मारन ने कहा है कि हर हफ्ते उन्हें यह हिस्सा दिया जाए.
7. अनिल अंबानी समूह की रिलायंस एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी यानी ARC ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर के डेट की बिक्री के मामले में स्विस चैलेंज बिडिंग के मेथड को चुनौती दी है. ARC रिलायंस कैपिटल की सब्सिडियरी है.
8. दो साल में पहली बार मुनाफे में आई बाटा के मुनाफे में आई गिरावट कमजोर मांग की वजह से दो साल में पहली बार जून तिमाही में बाटा इंडिया के मुनाफे में गिरावट आई है. जून तिमाही में बाटा इंडिया का मुनाफा 10 फीसदी टूटकर 107 करोड़ रुपए रहा. इसकी वजह से गुरुवार को कंपनी के शेयर 3 फीसद टूटकर 1648.90 रुपए पर बंद हुए.
9. स्टार्टअप ने किया 8 से 12 फीसद इन्क्रीमेंट भारतीय स्टार्टअप ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 8 से 12 फीसद का इन्क्रीमेंट दिया है. Startup PayPulse Report रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
10. TVS Supply Chain का IPO खुला TVS Supply Chain Solutions का IPO पहले दिन 0.56 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी का आईपीओ गुरुवार को खुला है और सोमवार 14 अगस्त को बंद होगा. इसकी बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग 24 अगस्त को होगी.
11. Dreamfolks 15 फीसद टूटा खराब तिमाही नतीजों की वजह से Dreamfolks Services लिमिटेड लगातार दूसरे दिन टूटा है. गुरुवार को कारोबार के अंत में यह 15 फीसद से ज्यादा टूटकर 564.70 रुपए पर बंद हुआ. एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म Dreamfolks का शेयर बुधवार को भी करीब 14 फीसद टूट गया था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।