अपने उपभोक्ता ब्रांड के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में विस्तार के लिए वितरण नेटवर्क बढ़ाने को अगले तीन साल में 40 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. आंतरिक समाधान, फर्नीचर, उपकरण और ताले बेचने वाली कंपनी की इस नए निवेश से वित्त वर्ष 2026-27 तक पहुंच दोगुना से अधिक होकर 400 शहरों तक हो जाएगी.
कंपनी के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘जीएंडबी ने अगले तीन साल तक स्टोर के विस्तार और नवीकरण पर हर साल लगभग 10-15 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई है.’’ प्रवक्ता ने कहा, कंपनी हर साल अपने कारोबार में 15 से 20 फीसद की वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही है. स्टोर की संख्या बढ़ाने से उसे अपने इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी.’’
यह पूछे जाने पर कि क्या विस्तार गतिविधियां फ्रेंचाइजी-आधारित होंगी, प्रवक्ता ने कहा कि स्टोर विस्तार ‘कंपनी और चैनल-संचालित’ दोनों तरीकों से होगा.
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, वित्त वर्ष 2012-13 में गोदरेज एंड बॉयस का राजस्व 14,796 करोड़ रुपए था और 10 दस से अधिक उद्योगों में मौजूद थी. इनमें इंजीनियरिंग समाधान, उपभोक्ता उपकरणों का निर्माण, फर्नीचर, ताले और सुरक्षा समाधान शामिल थे.
कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अनिल जी वर्मा ने कहा, ‘‘हमारा दृष्टिकोण विस्तार से आगे का है. हम क्षेत्र-विशिष्ट उपभोक्ता आवश्यकताओं के अनुरूप बाजार-विशिष्ट उत्पाद पोर्टफोलियो तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’
Published - March 3, 2024, 07:09 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।