संकटग्रस्त एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) ने कहा है कि उसकी उड़ानें कब से शुरू होंगी, अभी इसके लिए कोई निश्चित टाइमलाइन तय नहीं की गई है. विमानन रेगुलेटर DGCA को दी जानकारी में एयरलाइन ने यह साफ किया है. डीजीसीए ने गो फर्स्ट को कारण बताओ नोटिस दिया था, जिसके जवाब में उसने यह जानकारी दी है.
एयरलाइन ने कहा कि उड़ान शुरू करने के लिए कोई निर्धारित तारीख नहीं है. गो फर्स्ट की उड़ानें तीन मई से ही बंद हैं और पहले कहा गया था कि उड़ानें 26 मई तक बंद रहेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गो फर्स्ट ने अपने जवाब में कोई विस्तृत प्लान या टाइमलाइन नहीं बताया है कि उसका कामकाज कब से शुरू होगा. इसी सोमवार को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल यानी NCLAT ने NCLT के इस ऑर्डर को बरकरार रखा कि Go First की स्वैच्छिक इनसॉल्वेंसी समाधान प्रक्रिया शुरू की जाए.
कंपनी को लीज पर विमान देने वाली कंपनियों ने इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया के खिलाफ चार याचिकाएं दायर की थीं. कंपनी के विमानों का संचालन दिल्ली गोवा, पोर्टब्लेयर, श्रीनगर, लेह, पटना सहित 31 घरेलू रूट्स पर होता था. हर दिन एयरलाइन की करीब 200 उड़ानें संचालित हो रही थीं. गो फर्स्ट के पास कुल 57 Airbus A320 विमान हैं. Go First के बेड़े के करीब 90% विमानों में Pratt & Whitney के ही इंजन लगे हैं. इंजन में समस्या की वजह से इनमें से करीब 50 फीसद विमान ग्राउंडेड हो चुके थे. इंजन कंपनी, लीज पर विमान देने वाली कंपनियों और बैंकों सहित गो फर्स्ट की कुल 11463 करोड़ रुपए की देनदारी है