आर्थिक संकट का सामना कर रही एयरलाइन गो फर्स्ट ने अब अपनी उड़ानों को 16 जून तक रद्द कर दिया है. इससे पहले गो फर्स्ट की उड़ाने 14 जून तक कैंसिल थी. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस संबंध में बयान जारी किया है और यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए कंपनी ने माफी मांगी है. ये 3 मई से लेकर अभी तक 15 वीं है बार है जब गो फर्स्ट ने अपनी उड़ानों को रद्द किया है.
रद्द उड़ानों के लिए मिलेगा फुल रिफंड
एयरलाइन के मुताबिक रद्द उड़ानों के लिए हवाई यात्रियों को पूरा रिफंड वापस किया जाएगा. कंपनी का कहना है कि फ्लाइट्स के कैंसिल से होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए यात्रियों को सभी तरह की जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि फ्लाइट्स की बुकिंग जल्द शुरू की जाएगी.
रिफंड के लिए जारी हुई वेबसाइट
Go First ने यात्रियों को रिफंड देने के लिए अब एक नई वेबसाइट gofirstclaims.in/claims लॉन्च की है. यहां 10 मई तक के एयरलाइन के सभी बकाएदारों को अपनी जानकारी डालनी होगी इसके बाद एयरलाइंस रिफंड की प्रक्रिया शुरू करेगी. हालांकि पैसेंजर्स को रिफंड ट्रैवल एजेंट और दूसरी वेबसाइट से विमानन कंपनी को भुगतान होने के बाद ही मिलेगा. अगर किसी यात्री को पोर्टल से जुड़ी तकनीकी समस्या होती है तो portal.technicalissues@gmail.com पर एक मेल किया जा सकता है.
बता दें खराब वित्तीय हालात के कारण एयरलाइंस कंपनी गो फर्स्ट ने दिवालिया होने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के पास 2 मई को आवेदन किया था. गो फर्स्ट के उड़ानें रद्द करने के चलते कई रूट्स पर पैसेंजर्स को फ्लाइट नहीं मिल पा रही है.इस वजह से कई रूट्स पर हवाई किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.