गौतम अदानी अब उबर के साथ मिलकर काम करेंगे. गौतम अदानी ने उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही से मुलाकात की है. दोनों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपनी बातचीत को शानदार बताया है. इससे पहले खबर थी कि गौतम अदानी ग्रीन एनर्जी में एक अरब डॉलर निवेश की योजना बना रहे हैं. ऐसे में उबर के सीईओ के साथ इस मुलाकात के कई कयास लगाए जा रहे हैं.
गौतम अदानी और दारा खोसरोशाही की मीटिंग
उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही इस समय भारत के दौरे पर हैं. उन्होंने यहां गौतम अदानी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद अदानी ने भविष्य में उबर के साथ सहयोग की संभावना के संकेत भी दिए. इसके बाद, खोसरोशाही ने भारत में ईवी ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने की प्रतिबद्धता की बात की है. हालांकि इससे पहले एक साक्षात्कार के दौरान दारा खोसरोशाही भारत को सबसे मुश्किल मार्केट बता चुके हैं. एक तरफ भारत में इस समय ईवी को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार भी ईवी पर सब्सिडी दे रही है. दूसरी तरफ,उबर भी अपने सीरिज में इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल कर रही है. इसी महीने कंपनी ने दिल्ली में उबर ग्रीन लॉन्च करने का लें किया था.
गौतम अदानी ने किया पोस्ट
इस मुलाकात के बाद गौतम अदानी ने एक्स पर एक पोस्ट पर कहा, ‘उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही के साथ बेहद दिलचस्प बातचीत हुई. भारत में उबर के विस्तार के लिए उनका दृष्टिकोण वास्तव में प्रेरणादायक है, विशेष रूप से भारतीय ड्राइवरों और उनकी गरिमा बढ़ाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता। दारा और उनकी टीम के साथ भविष्य में सहयोग के लिए उत्साहित हूं.’ दोनों ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं. और इन तस्वीरों से पता चल रहा है कि यह मुलाक़ात अहमदाबाद में अदानी ग्रुप के मुख्यालय में हुई.
दारा ने दिया पोस्ट का जवाब
उबर के सीईओ ने कहा कि उन्होंने नास्ते पर गौतम अदानी से शानदार मुलाकात की. दारा ने अदानी की पोस्ट के जवाब में लिखा, ‘स्वादिष्ट नाश्ते के साथ भारत की अभूतपूर्व वृद्धि और बढ़ती उद्यमशीलता के बारे में गौतम अदानी के साथ एक बहुत ही शानदार बातचीत हुई. उबर साझा गतिशीलता को बढ़ाने और ईवीएस में बदलाव को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम अपनी साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तत्पर है.’