Elon Musk Net Worth: एलन मस्क की संपत्ति में पिछले पांच दिनों में 37.3 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. साल 2022 यानी ट्वीटर को खरीदने के बाद यह पहली बार है जब एलन मस्क को इतना बड़ा साप्ताहिक मुनाफा हुआ है. एलन मस्क ने 2022 में 44 बिलियन डॉलर में ट्वीटर खरीदा था जिसके बाद उन्हें लगातार लॉस झेलना पड़ रहा था. जबकि ट्वीटर खरीदने से पहले साल 2020 और 2021 में एलन मस्क मुनाफे में थे.
चीन यात्रा से मस्क को हुआ बड़ा फायदा
इस महीने यानी अप्रैल में एलन मस्क भारत दौरे पर आने वाले थे और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले थे. लेकिन अचानक मस्क चीन पहुंच गए. दुनिया के सबसे बड़े ऑटो बाजार में टेस्ला की कारों को ड्राइवर-असिस्टेंस सॉफ्टवेयर को सैद्धांतिक मंजूरी मिलने की खबर से सोमवार को टेस्ला के शेयर रॉकेट की तरह भागे, जिसके चलते एलन मस्क की संपत्ति में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. इतना ही नहीं, इस फैसले के बाद टेस्ला की कारों की बिक्री भी बढ़ने की उम्मीद है.
टेस्ला लाएगी सस्ती कारें!
दरअसल, एलन मस्क ने टेस्ला कारों के लिए एडवांस ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर 4 साल पहले ही लॉन्च कर दिया था. लेकिन डेटा सिक्योरिटी और कंप्लॉयंसेज से जुड़े मसलों के चलते चीन में यह फुल सेल्फ-ड्राइविंग कार पेश नहीं कर पी थी. लेकिन अब एलन मस्क की चीन यात्रा के दौरान टेस्ला की चीन में बनी कारों ने डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी से जुड़े नियमों को पास कर लिया. खबर यह भी है कि जल्दी ही एलन मस्क एक सस्ती लग्जरी कार पेश करने की योजना बना रहे हैं, जिससे टेस्ला की कमाई बढ़ाई जा सके.
जेफ बेजोस को पीछे छोड़ सकते हैं मस्क
सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में एलन मस्क को 18.5 बिलियन डॉलर का लाभ हुआ. ब्लूमबर्ग के अनुसार, किसी भी अरबपति के लिए एक दिन में बाजार से होने वाला यह 13वां सबसे बड़ा और मस्क का सातवां सबसे बड़ा मुनाफा है. पिछले हफ्ते 201.5 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ उन्होंने मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर काबिज हैं. हालांकि जिस रफ्तार से पिछले कुछ हफ़्तों में उनकी संपत्ति बढ़ी है उसे देख कर लगता है कि जल्दी ही मस्क दूसरे स्थान पर मौजूद जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ देंगे.
स्पेसएक्स दे रहा मुनाफा
मस्क की संपत्ति मुख्य रूप से टेस्ला, स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्प और एक्स (पहले ट्विटर) में है. हाल के दिनों में टेस्ला की बिक्री में गिरावट देखी जा रही थी. इसके अलावा, एक्स के शेयर भी गिर रहे थे लेकिन स्पेसएक्स की वैल्यू 2022 के बीच और 2023 के अंत के बीच 40 फीसद से ज्यादा बढ़ी है. दूसरी तरफ, एलन मस्क को घरेलू बाजार का दबाव भी झेलना पड़ रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।