Elon Musk: दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) छंटनी का दौर खत्म होन का नाम नहीं ले रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि टेस्ला ने एक बार फिर अपने कुछ कर्मचारियों को ईमेल भेज कर नौकरी से निकाले जाने की बात कही है. इनमें सॉफ्टवेयर, सर्विस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से जुडे़ कर्मचारी शामिल हैं. इससे पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अपनी कंपनी के ग्लोबल वर्कफोर्स में 10 फीसद छंटनी का ऐलान किया था. रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि इस बार टेस्ला से लगभग 20 फीसद कमर्चारियों की नौकरी जाएगी.
इससे पहले कंपनी ने कैलिफोर्निया, टेक्सास, नेवाडा और न्यूयॉर्क स्थित ऑफिसों से लगभग 6700 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था. पिछले महीने टेस्ला ने अपनी पूरी ईवी चार्जिंग डिपार्टमेंट को खत्म कर दिया था. उस समय कंपनी ने दो सीनियर अधिकारियों को उनकी 500 लोगों की टीम के साथ नौकरी से निकाल दिया था. इसके अलावा सॉफ्टवेयर, सर्विस और इंजीनियरिंग विभाग में भी छंटनी की ख़बरें आ रही हैं. सबसे खास बात यह है कि कर्मचारियों की छंटनी ईमेल भेज कर की जा रही है. इस वीकेंड भी कुछ कर्मचारियों को ईमेल भेज कर नौकरी से निकाले जाने की जानकारी दी गई.
टेस्ला में हो रही छंटनी के पीछे कई वजहें हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह है टेस्ला की गिरती हुई सेल. इसके अलावा बढ़ता कॉम्पिटिशन भी एक बड़ी वजह है. टेस्ला की कारें महंगी हैं. ऐसे में, उसे बाकी कंपनियों से प्राइस वॉर भी लड़नी पड़ रही है. बिक्री में गिरावट को देखते हुए हाल ही में टेस्ला ने अपने कई मॉडल के दाम में कटौती का भी ऐलान किया था. गौरतलब है कि एलन मस्क की संपत्ति में पिछले कुछ कारोबारी हफ़्तों में 37.3 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. साल 2022 यानी ट्वीटर को खरीदने के बाद पहली बार एलन मस्क को इतना बड़ा साप्ताहिक मुनाफा हुआ. एलन मस्क ने 2022 में 44 बिलियन डॉलर में ट्वीटर खरीदा था जिसके बाद उन्हें लगातार लॉस झेलना पड़ रहा था.
टेस्ला ने इससे पहले बताया था कि कंपनी नए मॉडल लाने पर काम कर रही है. इसके लिए वह वर्तमान प्लेटफॉर्म और प्रोडक्शन लाइन का ही इस्तेमाल ताकि कंपनी का खर्च कंट्रोल किया जा सके. खबर यह भी है कि जल्दी ही एलन मस्क एक सस्ती लग्जरी कार पेश करने की योजना बना रहे हैं, जिससे टेस्ला की कमाई बढ़ाई जा सके. मामले के जानकारों का कहना है कि एलन मस्क इस समय अपना पूरा ध्यान ऑटोनोमस ड्राइविंग सॉफ्टवेयर, रोबो टैक्सी और ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस पर लगा रहे हैं. मस्क अपने सभी खर्चे रोककर इन टीमों पर पैसा लगाना चाहते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।