देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफे में जून तिमाही के दौरान कैंची चली है. जून तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 11 फीसद घटकर 16,011 करोड़ रुपए रहा. कंपनी की तरफ से शुक्रवार को जारी तिमाही नतीजों में यह जानकारी दी गई है. पिछले साल जून तिमाही के दौरान कंपनी को 17955 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था.
इससे पहले, जनवरी-मार्च, 2023 में कंपनी का शुद्ध लाभ रिकॉर्ड 19,299 करोड़ रुपये रहा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज की परिचालन आय में भी चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में घटकर 2.1 लाख करोड़ रुपये हो गई। बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 2.22 लाख करोड़ रुपये रही जबकि जनवरी-मार्च, 2023 में यह 2.16 करोड़ रुपये थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय में कमी होने का मुख्य कारण कच्चे तेल के दाम में गिरावट और डीजल जैसे ईंधन के मार्जिन का घटना है।
Published - July 21, 2023, 08:19 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।