धूम्रपान करने वालों का खर्च बढ़ गया है क्योंकि तंबाकू कंपनियों ने सिगरेट की कीमतें बढ़ा दी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तंबाकू कंपनी ITC और Godfry Phillips ने दाम बढ़ाए हैं. कीमतों में 3 फीसद से लेकर 5 फीसद तक की बढ़ोतरी हुई है. देश के सिगरेट बाजार में इन दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी आधे से ज्यादा है, और इन दोनों की तरफ से सिगरेट के दाम में बढ़ोतरी के बाद दूसरी कंपनियां भी कीमतें बढ़ा सकती हैं.
आईटीसी (ITC) और गॉडफ्रे फिलिप्स (Godfry Phillips) की तरफ से सिगरेट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का असर बुधवार को शेयर बाजार में दोनों कंपनियों के शेयरों पर दिख सकता है। मंगलवार को ITC के शेयर में हल्की नरमी देखने को मिली और शेयर 423 रुपए पर बंद हुआ, इसी तरह Godfry Phillips के शेयर में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई और शेयर 1712 रुपए पर बंद हुआ.
Published - May 16, 2023, 06:50 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।