एडटेक कंपनी बायजूज की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. कंपनी के दिग्गज निवेशक प्रोसस ने उसकी वैल्युएशन में भारी कटौती की है. प्रोसस ने निवेशकों के सामने रखी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बायजूज की वैल्युएशन सिर्फ 5.1 अरब डॉलर आंकी है. इससे पहले बायजूज ने 22 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर फंडिंग जुटाई थी. प्रोसस से पहले बायजूज के एक और निवेशक ब्लैकरॉक ने भी उसकी वैल्युएशन को घटाया था.
इससे पूर्व कंपनी के तीन निदेशकों और ऑडिटर ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के कर्मचारियों के सामने भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. उधर कंपनी के वित्तीय नतीजों को लेकर लगातार तारीख निर्धारित की है. आर्थिक संकट में फंसी कंपनी ने निवेशकों से वर्ष 2021-22 का ऑडिट सितंबर तक 2022-23 का ऑडिट दिसंबर तक पूरा कर लेगी. बायजूज का ऑडिट लंबे समय से लंबित है. इस बारे में बायजू के सीईओ बायजू रवींद्रन ने शेयरधारकों के साथ एक बातचीत में अपनी पिछली गलतियों को स्वीकार किया और उन्हें भरोसा दिया कि ऑडिट को जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने बोर्ड सदस्यों के इस्तीफे की बात मानी है लेकिन कहा कि कंपनी ने अभी तक उन्हें स्वीकार नहीं किया है. क्या, बोर्ड के सदस्य कंपनी में वापस आएंगे, यह अभी साफ नहीं हुआ ह
संस्थापक और बोर्ड में मतभेद!
माना जा रहा है कि पिछले साल से ही कंपनी चलाने के तौर तरीक़ों को लेकर कंपनी के संस्थापकों और बोर्ड के बीच में मतभेद चल रहे थे. इसके अलावा जिस तरह से बायजू रवींद्रन ने कर्ज का प्रबंधन करने के तौर तरीके अपनाए उसको लेकर एकराय नहीं थी. संस्थापकों ने बोर्ड के सदस्यों और निवेशकों की बात नहीं मानी, न ही काम करने के तरीक़ों में पारदर्शिता थी और भरोसे की भी कमी थी. इन घटनाओं के बाद कंपनी के बारे में एक के बाद एक नकारात्मक खबरें आ रही हैं.
Published - June 28, 2023, 07:02 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।