अरबपति कारोबारी गौतम अदानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक गड़बडि़यां सामने आ रही हैं. ताजा मामला अदानी समूह की कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी से जुड़ा है. अदानी ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार से जुड़े कुछ नियमों का पालन नहीं किया है. इसके चलते इस पर जुर्माना लगाया गया है.
प्रमुख शेयर बाजार बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कुछ सूचीबद्धता नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर अदानी ग्रीन एनर्जी पर कुल 11.22 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. दोनों शेयर बाजारों ने अदानी समूह की कंपनी पर बराबर-बराबर 5.61-5.61 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
कंपनी ने दी सूचना में कहा कि बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 21 नवंबर, 2023 को जारी पत्र के माध्यम से कंपनी पर 5,61,680-5,61,680 रुपए का जुर्माना लगाया है. शेयर बाजारों को दी गई सूचना के अनुसार कंपनी यह भी स्पष्ट करना चाहती है कि उसने पहले ही दो और स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति कर दी है. यह सात सितंबर से प्रभावी है. उसके बाद समितियों की संरचना में बदलाव किया गया.
इसके साथ कंपनी सेबी सूचीबद्धता विनियमन के तहत प्रावधान 17(1) और 19(1) का पूर्ण अनुपालन कर रही है. सेबी सूचीबद्धता विनियमन के प्रावधान 17(1) में निदेशक मंडल की संरचना से संबंधित आवश्यकताओं का प्रावधान है. इसमें एक महिला निदेशक की नियुक्ति में विफलता भी शामिल है. प्रावधान 19(1) ‘नॉमिनेशन’ और पारिश्रमिक समिति के गठन से संबंधित है.
अदानी ग्रीन एनर्जी के अलावा बीएसई और एनएसई ने अन्य कंपनियों पर भी जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना सूचीबद्धता नियमों का सही ढंग से पालन न करने पर लगाया गया है. जिन कंपनियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें हिंदुस्तान जिंक (5,42,800 रुपए), इरकॉन ( 5,42,800 रुपए), एचपीसीएल (5,42,800 रुपए), इंडियन ऑयल ( 5,42,800 रुपए), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ( 5,42,800 रुपए), बीपीसीएल (5,42,800 रुपए), गेल ( 5,42,800 रुपए), आईआरएफसी ( 5,42,800 रुपए), ओएनजीसी ( 5,42,800 रुपए), मैक्स हेल्थकेयर (2,36,000 रुपए) और अदानी एंटरप्राइजेज (34,000 रुपए) शामिल हैं.
Published - November 23, 2023, 12:29 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।