बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपने उस अधिकारी की सेवाओं को समाप्त कर दिया है, जिसपर आरोप है कि उसकी वजह से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने BoB की मोबाईल ऐप पर सख्ती की है. बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी देबदत्त चंद ने इसकी जानकारी दी. देबदत्त चंद ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लोगों पर कार्रवाई की है, मुख्य डिजिटल अधिकारी अखिल हांडा को टर्मिनेट कर दिया गया है. ‘
मोबाइल ऐप में गड़बड़ी पर BOB ने लिया एक्शन
गौरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मोबाइल पर रिजर्व बैंक ने मोबाईल ऐप से नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है, अक्टूबर की शुरुआत में RBI की तरफ से कहा गया था कि कार्रवाई ग्राहकों को एप्लिकेशन पर शामिल करने के तरीके में देखी गई कुछ चिंताओं के बाद की गई. आरबीआई के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा को ‘bob world’ मोबाइल ऐप पर और ग्राहकों जोड़ने से की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया था.
आरबीआई के इस निर्देश के बाद, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने मोबाइल एप से नए उपभोक्ताओं को जोड़ने पर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रोक लगाने के बाद अपने कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया था, लेकिन अब बैंक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें टर्मिनेट कर दिया है. यह अधिकारी बैंक के मोबाइल एप बॉब वर्ल्ड से जुड़े हुए थे और आरोप है कि इन्होंने ऐप पर लोगों का रजिस्ट्रेशन ज्यादा दिखाने के लिए उपभोक्ताओं के खातों से छेड़छाड़ की.
BoB World से जुडे़ थे अखिल हांडा
बैंक ऑफ बड़ौदा में अखिल हांडा बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप BoB World को तैयार करने की प्रक्रिया से जुड़े हुए थे. देबदत्त चंद ने बताया कि अब बैंक इस मोबाइल ऐप की खामियां दूर करने पर काम कर रहा है. मोबाइल एप्लिकेशन से जुड़ी सभी तरह की समस्याओं और नियम को लेकर बैंक आरबीआई से जुड़ा हुआ है और सतर्कता के साथ इस पर निगरानी रखी जा रही है.
बैंक को सितंबर तिमाही में 28% का मुनाफा
इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने मौजूदा वित्त वर्षी की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 28.4 फीसदी बढ़कर 4,253 करोड़ रुपये हो गया. इस अवधि के दौरान ऑपरेशन से कुल आय सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़कर 32,033 करोड़ रुपये हो गई.इसके साथ ही अंतिम कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को बैंक के शेयरों में 1.88 फीसद की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 203.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।