यूपी में एक हजार करोड़ का निवेश करेगी अशोक लीलैंड हिंदुजा समूह की फ्लैगशिप कंपनी Ashok Leyland उत्तर प्रदेश में बस कारखाना लगाने के लिए करीब एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने लखनऊ के पास यह प्लांट लगाने के लिए यूपी सरकार से एक करार किया है.
टाटा स्टील को यूके सरकार से मिलेंगे 50 करोड़ पाउंड टाटा स्टील को ब्रिटिश सरकार से एक बड़ी डील करने में कामयाबी मिली है. करार के मुताबिक टाटा स्टील और यूके गवर्नमेंट मिलकर Port Talbot facility में Electric Arc Furnace steelmaking में निवेश करेंगी. इसमें कुल 125 करोड़ पाउंड का निवेश होगा जिसमें से 50 करोड़ पाउंड रकम यूके सरकार देगी.
Royal Stag-maker की होगी जांच रॉयल स्टैग व्हिस्की बनाने वाली कंपनी Pernod Ricard मार्केट शेयर गलत तरीके से बढ़ाने के आरोप में CCI जांच के दायरे में आ गई है. फ्रेंच शराब कंपनी पर दक्षिण भारत के कई रिटेलर्स ने यह आरोप लगाया था.
गुजरात के साणंद में टाटा लगाएगी 13 हजार करोड़ टाटा समूह ने अपने करीब 13 हजार करोड़ के निवेश वाले लिथियम ऑयन सेल प्लांट के लिए जगह के रूप में गुजरात के साणंद को चुन लिया है. यह वही जगह है जहां कभी टाटा मोटर्स का नैनो कार का कारखाना पश्चिम बंगाल से हटाकर ले जाया गया था.
इन्फोसिस दुनिया की 100 टॉप कंपनियों में शामिल हुई TIME Magazine की दुनिया की टॉप 100 बेस्ट कंपनियों में भारत से सिर्फ इन्फोसिस को जगह मिली है. मैगजीन की 750 best कंपनियों में इन्फोसिस के अलावा रिलायंस, विप्रो, आईटीसी, WNS Global Services, HDFC Bank, HCL Technologies और Mahindra Group शामिल हैं.
स्पाइसजेट ने किया 15 लाख डॉलर का भुगतान स्पाइसजेट ने सुप्रीम कोर्ट कीचेतावनी के बाद क्रेडिट सुईस को 15 लाख डॉलर का भुगतान कर दिया है. कोर्ट ने 15 सितंबर तक यह भुगतान करने का आदेश दिया था.
भारत से 1.9 अरब डॉलर के पार्ट्स मंगाएगी Tesla Electric vehicle maker Tesla Inc भारत से करीब 1.9 अरब डॉलर के पार्ट्स का आयात कर सकती है. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी है.
Medikabazaar जुटाएगी 30 करोड़ डॉलर मेडटेक स्टार्टअप Medikabazaar साल 2024 में 25 से 30 करोड़ डॉलर तक का फंड जुटाना चाहती है. कंपनी के CEO Vivek Tiwari ने यह जानकारी दी है. इस रकम का इस्तेमाल विस्तार योजनाओं के लिए किया जाएगा.
Samhi Hotels का दूसरे दिन भी फीका प्रदर्शन Samhi Hotels IPO को निवेशक खास तवज्जो नहीं दे रहे हैं. यह आईपीओ निवेश के दूसरे दिन तक महज 0.13 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसका रिटेल पोर्शन 0.61 गुना सब्सक्राइब हुआ.
Yatra Online IPO की फीकी शुरुआत Yatra Online IPO की भी पहले दिन चाल सुस्त ही रही. देश की इस तीसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी का आईपीओ पहले दिन सिर्फ 0.11 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी इस IPO से 775 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
Restaurant Brands Asia में ब्लॉक डील, शेयर उछले Restaurant Brands Asia में शुक्रवार को एक बड़ी ब्लॉक डील हुई है जिससे इसके शेयरों में उछाल देखा गया… एनएसई के डेटा के मुताबिक इस डील में करीब 1,494 करोड़ रुपये कीमत के 12.54 करोड़ शेयरों की लेन-देन हुई है…. यह कंपनी के कुल शेयरों का करीब 25.36 फीसद हिस्सा होता है. रेस्टोरेंट ब्रैंड एशिया बर्गर किंग नाम से क्विक सर्विस रेस्टोरेंट का संचालन करती है… कंपनी के शेयर शुक्रवार को करीब 14 फीसद की उछाल के साथ 137.85 रुपये तक पहुंच गए…
महिंद्रा का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ ऑटो कंपनी Mahindra & Mahindra के शेयर शुक्रवार को करीब 3% तक चढ़ गए. कारोबार के दौरान शेयर भाव 1610.50 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए. कारोबार के अंत में ये 2.23% की तेजी के साथ 1600.90 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है.
Bajaj Auto क्यों आया नई ऊंचाई पर Bajaj Auto के शेयर शुक्रवार को 7 फीसदी तक उछलकर 5148.35 रुपये की नई ऊंचाई तक पहुंच गए. बैंक ऑफ अमेरिका ने इसके शेयर का डबल अपग्रेड करते हुए न्यूट्रल से सीधे खरीद की रेटिंग दी है. बीएसई पर कारोबार के अंत में शेयर करीब 6 फीसद की तेजी के साथ 5132.10 रुपये पर बंद हुए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।