Anil Ambani ग्रुप की कंपनी Reliance Infra को SC से बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल SC ने Reliance Infra और गोवा सरकार के बीच चल रहे विवाद से जुड़े मध्यस्तता मामले में Reliance Infra के हक में फैसला सुनाया है. SC ने Reliance Infra को फरवरी 2018 में मिले 278 करोड़ रुपए के मध्यस्तता पुरस्कार के फैसले को जारी रखने का आदेश जारी किया है. ये मामला बिजली के भुगतान के बकाए से जुड़ा है. जिसे बॉम्बे HC ने आंशिक रूप से खारिज कर दिया था. बॉम्बे HC ने इस भुगतान से जुड़ी ब्याज दर को घटाया था जिसके चलते कोर्ट की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी. पर SC ने बॉम्बे HC के फैसले को पूरी तरह रद्द कर दिया है.
क्यों घटी Ola की वैल्यूएशन
बीते कुछ दिनों में भारतीय स्टार्टअप्स की वैल्यूएशन में हो रही कमी के कई सारे मामले सामने आए हैं. अब इस कड़ी में ताजा मामला कैब एग्रीगेटर कंपनी Ola का है. दरअसल अमेरिकी निवेशक वैनगार्ड ग्रुप ने. ओला के वैल्युएशन में 35 फीसदी की भारी कटौती की है. वैनगार्ड ग्रुप ने पहले ओला की वैल्युएशन 7.4 अरब डॉलर आंकी थी. जिसे अब घटाकर 4.8 अरब डॉलर किया गया है. ओला से पहले बायजूस की वैल्यूएशन में एक बार और स्विगी के वैल्यूएशन में दो बार कटौती कटौती की जा चुकी है. जिसके बारे में हमने आपको Corporate Central के episode नंबर 11 में जानकारी दी थी.