घरेलू एयारलाइन अकासा ने विमानन उद्योग में बहुत ही कम समय में अपनी अच्छी पैठ बना ली है. कंपनी नेमहज 11 महीने में ही घरेलू बाजार में हिस्सेदारी के मामले में स्पाइसजेट को पीछे छोड़ दिया. जून 2023 में अकासा ने 6.2 लाख यात्रियों को सफर कराया जबकि स्पाइसजेट इस दौरान 5.5 लाख यात्रियों को ही सेवाएं दे पाई. इस आधार पर अकासा की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 4.9 फीसद हो गई. दूसरी ओर स्पाइसजेट हिस्सा घटकर 4.4 फीसद रह गया.
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की तैयारी
उभरती एयरलाइन अकासा अब अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने की तैयारी कर रही है. कंपनी जल्द ही अपना स्टाफ बढ़ाने जा रही है. अकासा एयर के सीईओ विनय दुबे ने ब्लूमबर्ग बातचीत में कहा कि इस साल के अंत तक कंपनी 800 स्टाफ जोड़ लेगी. कम लागत वाली एयरलाइन, अकासा ने 2022 में व्यावसायिक रूप से उड़ान भरना शुरू किया था. अब अकासा, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और दक्षिण एशिया के अन्य हिस्सों जैसे श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश में अपने नेटवर्क का विस्तार करने पर विचार कर रही है. इन मार्गों पर अकासा सिंगल-क्लास कॉन्फ़िगरेशन रखते हुए अपना कारोबार बढ़ाएगी.
कंपनी के पास 19 विमान
स्टाफ बढ़ाने के साथ-साथ अकासा अपने बेड़े में नए विमान शामिल करने की तैयारी भी कर रही है. इस समय एयरलाइन कंपनी के पास कुल 19 विमान है और कंपनी इस महीने के अंत तक 20वां विमान शामिल कर लेगी. इसके अलावा इस साल के अंत तक तीन अंक में विमान का ऑर्डर देने के लिए पर्याप्त पूंजी है. सीईओ ने कहा है कि कंपनी में अधिक तेजी से बढ़ने की क्षमता है और उनके पास पर्याप्त वित्तपोषण है. अकासा एयर अगले महीने अपने परिचालन का एक साल पूरा करने जा रही है. कंपनी अभी 3,000 लोगों को रोजगार दे रही है.
Published - July 14, 2023, 02:18 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।