– अदानी में निवेश करने वाली कंपनी का लाइसेंस रद्द मॉरीशस ने मई 2022 में अदानी समूह में निवेश करने वाली एक कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया था… उस कंपनी पर वित्तीय लेनदेन और इसके लेखाजोखा को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं…. बता दें कि उस कंपनी का लाइसेंस रद्द किए जाने का मामला हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के 8 महीने पहले आया था…. दूसरी तरफ, कोर्ट में दायर एक नई याचिका में आरोप लगाया गया है कि अदानी समूह में स्टॉक मैनिपुलेशन की जांच करने वाली कमिटी में भी हितों का टकराव हो रहा है.
– क्या अपने भारतीय कारोबार को बेचेगी Disney India Walt Disney Co. अपने भारतीय streaming और television कारोबार को बेच सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज से बातचीत कर रही है.
– CNG bike लाएगी Bajaj Auto बजाज ऑटो ने सोमवार को कई अहम ऐलान किए हैं. कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने एक इंटरव्यू में यह संकेत दिया कि कंपनी 100 सीसी की एक सीएनजी बाइक ला सकती है. इसके अलावा कंपनी सात नए पल्सर प्रोडक्ट और नया बजाज चेतक स्कूटर भी ला सकती है.
– Parle Agro के खिलाफ PepsiCo’s की याचिका रद्द दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को अमेरिकी कंपनी PepsiCo की Parle Agro के खिलाफ उस याचिका को रद्द कर दिया है जिसमें उसने “For the Bold” टैगलाइन के इस्तेमाल पर आपत्ति की थी. पेप्सिको का कहना है कि यह उसके Doritos nacho chips brand का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है.
– सन फार्मा का अमेरिकी कंपनी Pharmazz से गठजोड़ दिग्गज दवा कंपनी Sun Pharma ने भारत में स्ट्रोक की इनोवेटिव दवाएं लाने के लिए अमेरिकी कंपनी Pharmazz के साथ साझेदारी की है. कंपनी ने भारत में Pharmazz Inc की दवा की बिक्री के लिए लाइसेंस हासिल किया है.
– भारत में नौकरियां, निवेश दोगुना करेगी Foxconn ऐपल की सप्लायर ताइवानी कंपनी Foxconn ने अगले साल तक भारत में नौकरियों और निवेश को दोगुना करने का ऐलान किया है. दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक्स की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn भारत में तेजी से अपना कारोबार बढ़ा रही है.
– Akasa Air ने पूर्व पायलटों को कोर्ट में घसीटा आकासा एयर ने अपने उन पूर्व पायलटों के खिलाफ कोर्ट में मामला दायर किया है जिन्होंने जरूरी नोटिस पीरियड सर्व किए बिना नौकरी छोड़ दी है. कंपनी का कहना है कि इसकी वजह से अगस्त महीने में उसके फ्लाइट काफी डिस्टर्ब रहे और कई फ्लाइट अंतिम समय में कैंसिल करनी पड़ी.
– JPMorgan को भारतीय बिक्री 30 अरब डॉलर तक होने की उम्मीद JPMorgan Chase & Co को साल 2024 तक भारतीय कारोबार से बिक्री 30 अरब डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक कंपनी ने भारत में लिस्टेड कंपनियों से अनी करीब 10 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं.
-Hunting और Jindal SAW का 2.5 करोड़ डॉलर का प्लांट अमेरिकी कंपनी हंटिंग और पाइप बनाने वाली भारतीय कंपनी जिंदल सॉ ने मिलकर नासिक महाराष्ट्र में करीब 2.5 करोड़ डॉलर की लागत का OCTG threading plant लगाया है. सोमवार को इस कारखाने का उद्धाटन किया गया. दोनों ने मिलकर indal Hunting Energy Services Ltd नाम से एक जॉइंट वेंचर बनाया है.
– विदेश से बैटरी मिनरल मंगाएगी NTPC पब्लिक सेक्टर की पावर कंपनी NTPC लीथियम, कोबाल्ट और निकिल जैसे बैटरी मिनरल्स ऑस्ट्रेलिया,अर्जेंटीना, चिली जैसे देशों से मंगाने की संभावना तलाश रही है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसके लिए समझौता करने का प्रयास कर रही है.
– SingTel के डेटा सेंटर में हिस्सा खरीदेगी KKR global investment firm KKR सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस यानी SingTel के रीजनल डेटा सेंटर्स यूनिट में 20 फीसदी हिस्सा खरीदेगी. यह सौदा करीब 80.6 करोड़ डॉलर में हुआ है. इस राशि का इस्तेमाल कंपनी सिंगापुर के अलावा, इंडोनेशिया, थाइलैंड जैसे देशों में अपने डेटा सेंटर कारोबार के विस्तार में करेगी.
– Unity Infraprojects के खिलाफ FIR केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मुंबई केंद्रित डेवलपर Unity Infraprojects के खिलाफ FIR दर्ज किया है. SBI और 15 अन्य lenders के साथ करीब 3,800 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के लिए कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
– Dhanlaxmi Bank के independent director ने पद छोड़ा Dhanlaxmi Bank के इंडीपेंडेंट डायरेक्टर Sridhar Kalyanasundaram ने बैंक के कई अधिकारियों के आचरण की शिकायत करते हुए बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में यह जानकारी दी है.
– L&T का 10 हजार करोड़ का बायबैक खुला engineering और infrastructure कंपनी Larsen & Toubro का करीब 10 हजार करोड़ रुपये का बायबैक सोमवार को खुल गया है. कंपनी ने हाल में बायबैक में प्रति शेयर कीमत बढ़ाकर 3,200 रुपये कर दी थी. यह बायबैक 25 सितंबर को बंद होगा…
– Yatra Online IPO की फीकी शुरुआत Yatra Online IPO निवेश के दूसरे दिन महज 0.32 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी इस आईपीओ से करीब 775 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसका प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर है.
– बच गई SAMHI Hotels की इज्जत खराब प्रदर्शन कर रहे SAMHI Hotels के IPO की आखिरकार निवेश के अंतिम दिन किसी तरह इज्जत बच गई. संस्थागत निवेशकों की मदद से कंपनी का आईपीओ 5.57 गुना सब्सक्राइब हो गया है.
– वोडाफोन आइडिया के मार्केट कैप में 2500 करोड़ से ज्यादा की गिरावट Vodafone Idea के टेकओवर की चर्चा शुरू होने से ही कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आ गई. ऐसी खबरें आई कि इसे Verizon, Amazon या Starlink जैसी अमेरिकी कंनियां खरीदने की होड़ में हैं. हालांकि बाद में वोडाफोन आइडिया ने इस खबर का खंडन कर दिया. सोमवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 7 फीसद टूटकर 10.81 रुपये तक चले गए. कारोबार के अंत में ये 10.93 रुपये पर बंद हुए.
– Indian Overseas Bank के शेयरों में उछाल सार्वजनिक क्षेत्र के Indian Overseas Bank के शेयरों में सोमवार को 20 फीसद की उछाल आया और यह एक साल की ऊंचाई 47.40 रुपये तक पहुंच गए. पिछले चार सेसन में यह शेयर 46 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. सोमवार को कारोबार के अंत में यह करीब 18 शेयर फीसद की तेजी के साथ 46.55 रुपये पर बंद हुआ.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।