दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को कहा कि वह कोलकाता मेट्रो के यात्रियों को 5जी कनेक्टिविटी देने के लिए हुगली नदी के नीचे 35 मीटर की गहराई में उच्च क्षमता वाले नोड्स तैनात करेगी. यानी अब लोगों को नदी के नीचे सुरंग में भी पूरा नेटवर्क मिलेगा. कंपनी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है.
कब शुरू होगा परिचालन?
हुगली नदी के नीचे एक सुरंग के जरिये हावड़ा को कोलकाता से जोड़ने वाली भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो का जून, 2024 में परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि उच्च क्षमता वाले नोड्स लगाए जाने के बाद एयरटेल कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे में निर्बाध 5जी कनेक्टिविटी देने वाली पहली कंपनी बन जाएगी. गौरतलब है कि यह सुरंग 4.8 किलोमीटर लंबा है जो हावड़ा मैदान को एस्प्लेनेड से जोड़ता है.
यात्रियों को मिलेगा फायदा
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस मेट्रो गलियारे के प्रत्येक स्टेशन पर निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए उच्च क्षमता वाले नोड्स तैनात किए गए हैं, जिससे यात्रियों को हाई-स्पीड इंटरनेट, वॉयस कॉल और डेटा ट्रांसमिशन का उपयोग करने की अनुमति मिलती है.
मेट्रो सफर होगा सुविधाजनक
भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा) अयान सरकार ने कहा, ‘नदी के नीचे सुरंग में कनेक्टिविटी मुहैया कराने की यह पहल निश्चित रूप से यात्रियों के लिए मेट्रो सफर को सुविधाजनक बनाएगी.’
Published - February 26, 2024, 05:57 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।