1. देश से सबसे बड़े बैंक State Bank of India यानी SBI ने अपना प्रभुत्व यानी dominance को बढ़ाने के लिए कुछ सीनियर अधिकारियों के पद में बदलाव की घोषणा की है.इस बदलाव के तहत बैंक के 4 बड़े अधिकारियों को नए पद दिए जा रहे हैं.global markets के chief general manager Rajay Sinha बैंकी की ब्रोकरेज कारोबार से जुड़ी सहयोगी कंपनी SBI Capital Markets के MD और CEO बन जाएंगे.Rajay Sinha दरअसल Amitava Chatterjee की जहग लेंगे जो बैंक में corporate ग्राहकों को सेवाएं देने वाले वर्टिकल का नेतृत्व करेंगे. Chatterjee बैंक के डिप्टी MD का पदभार संभालेंगे.इसके अलावा पिछले हफ्ते Nand Kishore ने मुंबई में global markets division के डिप्टी MD का पहभार संभाला था जबकि Abhijit Chakravorty का पदभार बढ़ाकर SBI Cards का MD और CEO नियुक्त किया गया है.गौरतलब है कि बैंक की ओर से ये बदलाव तब किए गए हैं जब HDFC Limited का HDFC Bank के साथ मर्जर पूरा हुआ है और वो एक विशाल बैंक के रूप में उभरा है
2. NCLT has approved the demerger of the financial services business of Reliance Industries
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी Reliance Industries Ltd यानी RIL को NCLT से financial services कारोबार के डीमर्जर की मंजूरी मिल गई है.CC के 8वें एपिसोड में हमने आपको बताया था कि कंपनी के शेयरधारकों और क्रेडिटर्स ने कंपनी के finacial services कारोबार Reliance Strategic Ventures Ltd के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है.फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार से जुड़ी इस कंपनी का नाम बदलकर बाद में Jio Financial Services Limited यानी JFSL हो जाएगा.RIL ने अक्टूबर 2022 में financial services कारोबार के डीमर्जर और उसको अलग से लिस्ट करवाने का ऐलान किया था जिसे कंपनी के बोर्ड ने नवंबर 2022 में मंजूरी दी थी. RIL के शेयरधारकों को हर एक शेयर के बदले में JFSL का एक शेयर जारी होगा जिसकी रिकॉर्ड डेट तय करने पर अब कंपनी काम करेगी .RIL का अक्टूबर 2023 तक Jio Financial Services Ltd या JFSL की लिस्टिंग करवाने का लक्ष्य है.
कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी दिन भर की बड़ी ख़बरें जानने के लिए देखिए ‘कॉर्पोरेट सेंट्रल’ का ये एपिसोड…