अदानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदानी एंटरप्राइस ने कहा है कि कंपनी मामलों के मंत्रालय ने मुंबई के 2 एयरपोर्ट्स से जुड़े मामले में खातों की जांच शुरू की है. अदानी एंटरप्राइस ने शुक्रवार को शेयर बाजार में यह जानकारी दी है. कंपनी की तरफ से बताया गया है कि कंपनी मामलों के मंत्रालय के हैदराबाद में स्थित पूर्वोत्तर क्षेत्रीय निदेशक की तरफ से उन्हें 6 अक्टूबर को इस बारे में नोटिस भेजा था जो कंपनी को 12 अक्टूबर को प्राप्त हुआ है. नोटिस में खातों और दस्तावेज की जांच की बात कही गयी है, मामला मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है.
कंपनी ने यह भी बताया है कि कंपनी ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का अधिग्रहण वित्तवर्ष 2021-22 के दौरान किया गया है और कंपनी माममलों के मंत्रालय की तरफ से भेजे गए नोटिस में 2017-18 से लेकर 2021-22 के बीच की जानकारी मांगी गई है.
इस बीच शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अदानी-हिंडनबर्ग मामले पर सुनवाई 20 अक्टूबर तक टल गई है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट अदानी मामले पर सेबी की जांच रिपोर्ट पर विचार होना था, लेकिन अब इसपर सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी. अगस्त में सेबी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया था कि अदानी मामले पर 2 आरोपों को छोड़ बाकी सभी आरोपों की जांच पूरी कर ली गई है.
अमेरिकी शॉर्ट शेलर हिंडरबर्ग रिसर्च ने इस साल जनवरी में अदानी ग्रुप को लेकर रिपोर्ट जारी की थी और रिपोर्ट में कहा था कि अदानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश को लेकर कई गड़बड़ियां है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी और रिपोर्ट से पहले ग्रुप कंपनियों की जितनी मार्केट कैप थी वहां तक अब भी रिकवरी नहीं हो सकी है. ग्रुप कंपनियों पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर अभी खत्म भी नहीं हुआ था और अब देश में सरकार के मंत्रालय ने ग्रुप को लेकर जांच शुरू कर दी है.