चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में भारत को फिनिश्ड स्टील का शीर्ष निर्यातक देश चीन था. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर की अवधि के दौरान चीन ने भारत को 0.9 मिलियन मीट्रिक टन का निर्यात किया था, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 55 फीसद ज्यादा है. दुनिया का शीर्ष स्टील उत्पादक देश चीन ज्यादातर कोल्ड-रोल्ड क्वाइल या शीट का निर्यात भारत को करता है. इसके बाद हॉट-रोल्ड क्वाइल उत्पाद, प्लेट और पाइप आदि का निर्यात करता है.
चीन के आयात पर लगाम के लिए सरकार से हस्तक्षेप की मांग
भारतीय स्टील इंडस्ट्री ने सरकार से चीनी आयात पर लगाम लगाने के लिए हस्तक्षेप की मांग की है. आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-सितंबर के दौरान भारत ने कुल 2.9 मिलियन टन फिनिश्डि स्टील का आयात किया था, जो कि एक साल पहले की तुलना में 13.4 फीसद ज्यादा है. भारत को 0.9 मिलियन टन के निर्यात के साथ दक्षिण कोरिया दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक था. हालांकि भारत अप्रैल-सितंबर के दौरान फिनिश्ड स्टील का शुद्ध निर्यातक रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 3.2 मिलियन टन फिनिश्ड स्टील का निर्यात इटली, स्पेन, बेल्जियम, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों को भी किया गया है.
आंकड़ों के मुताबिक हॉट-रोल्ड क्वाइल और स्ट्रिप्स सबसे ज्यादा निर्यात किए जाने वाले प्रोडक्ट थे. भारत में कच्चे इस्पात का उत्पादन 70 मिलियन टन दर्ज किया गया है, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि से 14.7 फीसद ज्यादा है. गौरतलब है कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा इस्पात उत्पादक है. इस्पात मंत्रालय की संयुक्त संयंत्र समिति के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में फिनिश्ड स्टील का उत्पादन 6.6 करोड़ टन दर्ज किया गया है जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 13.6 फीसद ज्यादा है. पिछले साल की इसी अवधि में उत्पादन 5.9 करोड़ टन दर्ज किया गया था.