Money9 Budget Conclave: महिला एक्सपर्ट्स की नजर में कैसा रहा बजट 2021
पैनल में Money9 की पर्सनल फाइनेंस एडिटर प्रियंका संभव के साथ इन्वेस्टोग्राफी की फाउंडर श्वेता जैन, EY की टैक्स पार्टनर सुरभी मारवाह और गौरी चड्ढा एंड एसोसिएट्स की फाउंडर और सीईओ गौरी चड्ढा शामिल रहीं.
निर्मला सीतारमण का बजट 2021 किसी गाबा मूमेंट से कम नहीं था. जिस तरह ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम ने कई मुश्किलों के बाद भी सीरीज जीती, वैसे ही वित्त मंत्री ने वैश्विक संकट के बीच इस बजट को पेश किया. Money9 कॉन्क्लेव में एक्सपर्ट्स ने भी बजट की रैकिंग की. पैनल में Money9 की पर्सनल फाइनेंस एडिटर प्रियंका संभव के साथ इन्वेस्टोग्राफी की फाउंडर श्वेता जैन, EY की टैक्स पार्टनर सुरभी मारवाह और गौरी चड्ढा एंड एसोसिएट्स की फाउंडर और सीईओ गौरी चड्ढा शामिल रहीं.
जानिए किसने क्या कहा…
श्वेता जैन, इन्वेस्टोग्राफी (रेटिंग- Okay)
सरकार ने कुछ सकारात्मक कदम उठाए हैं. नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स में सुधार के लिए एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी, सिक्योरिटी मार्केट कोड को लॉन्च करना पॉजिटिव स्टेप्स हैं. लेकिन, आम आदमी के लिए कोई राहत नहीं है. इसलिए मेरी तरफ से इस बजट को ‘ओके’ रेटिंग.
सुरभी मारवाह (रेटिंग- Good)
मैं बजट से काफी संतुष्ट हूं, क्योंकि इसमें कोई सेस ऐड नहीं किया गया है. जिंदगी को आसान बनाने वाला बजट है. डिजिटल असेसमेंट, सीनियर सिटीजन को राहत और NRIs के लिए राहत जैसे कुछ कदम काफी अच्छे हैं.
गौरी चड्ढा (रेटिंग- Okay)
राहत की बात यह है कि कोई नया टैक्स नहीं जोड़ा गया. लेकिन, काफी कुछ किया जा सकता था. कैपिटल गेन्स के लिए ITR फॉर्म में प्री-फिल्ड डीटेल्स, डिविडेंड इनकम पर राहत काफी अच्छे कदम हैं. लेकिन, आम आदमी को टैक्स कट की उम्मीद थी, जो पूरी नहीं हुई.