Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की. सरकार ने लखपति दीदी योजना का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का फैसला किया है. सीतारमण ने कहा कि लखपति दीदी योजना को बढ़ावा दिया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया है.
सर्वाइकल कैंसर से राहत
सरकार ने बजट में महिला स्वास्थ्य क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने पर ध्यान दिया. इस बजट में सर्वाइकल कैंसर वैक्सिनेशन को बढ़ाने की घोषणा की गई है. इसके तहत 9-14 साल की लड़कियों का टीकाकरण करके कैंसर के जोखिमों को कम करने पर ध्यान दिया जाएगा.
आशा बहनों को आयुष्मान योजना का लाभ
इस योजना को बढ़ावा देते हुए इसका लक्ष्य सरकार ने दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ का निर्णय लिया है. इस योजना से करीब 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है और लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है. वित्त मंत्री ने कहा कि आने वाले आम चुनाव में मौजूदा सरकार को फिर से जनादेश मिलेगा और अगले 5 साल में हम विकास की नई परिभाषा गढ़ेंगे. इतना ही नहीं, आशा बहनों को आयुष्मान योजना का भी लाभ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी. संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा.
Published - February 1, 2024, 04:10 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।