Budget 2024: किस जरुरत को दबाऊं किसे पूरा कर लूं ..अपनी तनख्वाह कई बार गिनी है मैने. हाल ही में यह शेर सुना था. नितिन से मिला तो अल्फाजों को चेहरा मिल गया. नितिन देश के उन मिडिल क्लास नौकरी पेशा लोगों में आते हैं जो न इतने गरीब हैं कि उन्हें फ्री राशन या आयुष्मान योजना का लाभ मिल पाए और न इतने अमीर हैं कि बिना सोचे समझें खर्च कर सकें. उन्हें तो मिडिल क्लास की तरह ही खींचतान के महीना पूरा करना, कभी जरूरतें सिकोड़कर तो कभी बचत तोड़कर.
अखबार में इन दिनों रोजाना बजट पर खबरें छप रही हैं. नितिन भी सोच रहे हैं कि क्या सरकार इस गारंटी वाले बजट में उन्हें कोई गारंटी दे पाएगी. सोचते-सोचते नितिन शीशे के सामने खुद से बातें करने लगते हैं. आखिर क्या चाहिए एक नौकरी पेशा को. वह खुद ही जवाब भी देते हैं. यही कि टैक्स की स्लैब थोड़ी बड़ी हो जाए. कमाई पर टैक्स कम लगे जिससे हाथ में चार पैसे बचें.
दरअसल मिडिल क्लास नौकरी पेशा लोगों को टैक्स काट कर जो सैलरी मिलती है. उसका ज्यादातर हिस्सा बच्चे की स्कूल फीस, और महीनेभर के राशन, मकान के किराए और गाड़ी के तेल में खत्म हो जाता है. जो थोड़ा बहुत बचता है वह किसी बीमा या निवेश की किस्त में खर्च होता है. ऐसे में उन्हें अगर टैक्स में छूट मिले तो उनकी सैलरी में वह कटौती नहीं होगी. हाथ में पैसे ज्यादा बचेंगे. नितिन के अक्स ने जवाब दिया. चुनावी बजट है. सरकार को वोट चाहिए हो सकता है दे दें. उम्मीद लगाए रखो.
दूसरी गारंटी क्या चाहिए. 80सी की लिमिट बढ़ जाए तो मजा आ जाए. इससे पहले 2014-15 में बदलाव हुआ था. मौजूदा समय में इसकी लिमिट 1.5 लाख रुपए है. नितिन इसकी लिमिट को बढ़ाने की गारंटी चाहते हैं. 1.5 लाख तो बच्चों की फीस और सैलरी के पीएफ में ही निकल जाता है. बाकी निवेश बचत टैक्स बचाने के काम नहीं आता. तर्क ने नितिन को झंझोरा. यहां सरकार के हाथ बंधें हैं. थोड़ी भी राहत दी तो लाखों लोग इस ब्रैकेट से बाहर निकल जाएंगे. कोई और गारंटी मांगो. अच्छा, सरकार कम से कम हेल्थ बीमा के प्रीमियम को पूरी तरह कर छूट के लिए योग्य बना दे. नितिन प्रीमियम भरते हैं 40,000 रुपये छूट की लिमिट है 25,000 रुपये. क्या सरकार यह भी नहीं कर सकती. आयुष्मान नहीं दे सकती सबको, लेकिन कम से कम हम बीमा लेने को प्रोत्साहित हो इसके लिए इतना तो कर सकती है. कुल जमा नौकरीपेशा इतनी गारंटी चाहता है कि आयकर कम हो तो हाथ में पैसे बचें. दूसरा जो निवेश कर रहा है उस पर टैक्स छूट मिले.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।