National Pension System यानी एनपीएस में राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है. केंद्र कर्मचारियों की तर्ज पर राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी अब सरकार के 14 फीसदी योगदान पर टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलेगा. अभी तक NPS योगदान में राज्य और केंद्र कर्मचारियों को टैक्स छूट में ये असमानता थी.
केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को सरकार के 14 फीसदी योगदान पर छूट मिलती थी तो वहीं राज्य कर्मचारियों के लिए ये छूट 10 फीसदी थी . अगर एम्पलॉयर यानी कि सरकार योगदान 14 फीसदी करती भी थी तो छूट केवल 10% तक ही मिलती थी. पर अब इसे बढ़ाकर 14% करने का प्रावधान किया गया है.
एम्पलॉयर के योगदान पर जो टैक्स डिडक्शन मिलता है वो 80C की छूट के अतिरिक्त मिलता है. इकोनॉमिक सर्वे ने बताया कि NPS पेँशन स्कीम में सबसक्राईबर की तादाद 4.63 करोड़ रही जो कि पिछले साल से 24 फीसदी का इजाफा है.जाहिर है राज्य सरकार के कर्मचारियों को यह बजट राहत भरी खबर लेकर आया है।
Published - February 1, 2022, 04:31 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।