Budget 2024: केंद्र सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश कर दिया है. बजट में कई सरकारी योजनाओं के दायरे को बढ़ाया गया है. मनरेगा जैसी योजनाओं में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस बजट में आवंटन की राशि को बड़े स्तर पर बढ़ाया गया है. यहां देखिए किन योजनाओं में कितनी बढ़ी है राशि?
मनरेगा का आवंटन
इसके तहत सरकार की सबसे बड़ी योजना मनरेगा (MGNREGS) में 26 हजार करोड़ का आवंटन बढ़ाया गया है. पिछले बजट यानी 23-24 में इस योजना में 60 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे, जबकि इस बार 86,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
आयुष्मान भारत योजना
आयुष्मान भारत योजना में भी पिछले बजट से ज्यादा आवंटन हुआ है. पिछले वित्त वर्ष के लिए इस योजना में 7,200 करोड़ रुपए का आवंटन हुआ था जबकि इस बार के बजट में 7,500 करोड़ का आवंटन किया गया है. यानी इस बार 300 करोड़ रुपए ज्यादा आवंटित किए गए हैं.
PLI (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम)
पीएलआई स्कीम के दायरे को भी बढ़ाया जा रहा है. पिछले वित्त वर्ष में इस स्कीम में 4,645 रुपए आवंटित किये गए थे, जबकि इस बार बजट में इस योजना में 6,200 रुपए आवंटित किये गए हैं. यानी इस स्कीम में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 1,555 रुपये ज्यादा आवंटित किये गए हैं.
सेमी कंडक्टर एंड डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग योजना
सेमी कंडक्टर एंड डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग योजना के लिए पिछले वित्त वर्ष में 3,000 रुपए आवंटित किये गए थे, जबकि इस बजट में 6,903 रुपए आवंटित किये गए हैं. यानी पिछले बजट की तुलना में इस बार इसमें दोगुना से ज्यादा राशि आवंटित की गई है.
सोलर पॉवर योजना
सोलर पॉवर योजना में पिछले वित्त वर्ष में 4970 रुपए आवंटित किये गए थे जबकि इस बजट में 8,500 रुपए आवंटित किये गए हैं. यानी इस योजना में भी लगभग दोगुना राशि बढ़ाई गई है. इसी तरह नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन योजना में भी दोगुना से ज्यादा रकम आवंटित किए गए हैं.