Budget 2024: किसानों को मिली निराशा, पीएम किसान निधि का नहीं बढ़ा पैसा
किसानों को इस बजट से निराशा हाथ लगी है. सरकार ने इस योजना के तहत न तो किसानों की सम्मान राशि को बढ़ाया है न ही और न ही अतिरिक्त किसानों को जोड़ने की बात कही है.
Budget 2024: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सरकार ने किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. किसानों को इस बार के बजट से इसलिए भी उम्मीद थी क्योंकि यह चुनावी बजट है और सरकार किसान मतदाताओं को लुभाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना में मिलने वाली राशि को बढ़ा सकती है.
किसानों को हाथ लगी निराशा
किसानों को इस बजट से निराशा हाथ लगी है. सरकार ने इस योजना के तहत न तो किसानों की सम्मान राशि को बढ़ाया है न ही और न ही अतिरिक्त किसानों को जोड़ने की बात कही है. इतना ही नहीं, महिला किसानों को भी इस बजट से बड़ी उम्मीद थी लेकिन उन्हें भी इस बजट में कोई अतिरिक्त राशि आवंटित नहीं की गई है. इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या घट सकती है.
किसानों को थी यह उम्मीद
फिलहाल देशभर के 11 करोड़ किसानों को इस योजना के तहत सालाना 6,000 रुपए मिलते हैं, लेकिन इस बजट में यह उम्मीद थी कि पुरुष किसानों के लिए यह रकम बढ़ाकर 9,000 रुपये की जा सकती है, जबकि महिला किसानों की सम्मान निधि दोगुनी होकर 12,000 रुपये की जा सकती है. किसानों को यह भी उम्मीद थी कि सरकार महिला किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने में प्राथमिकता देगी और महिला किसानों को दूसरों के मुकाबले 1% सस्ता कर्ज मिलेगा.
पराली प्रबंधन पर कोई ऐलान नहीं
किसानों के लिए सस्ती दरों पर जीवन बीमा योजना के साथ पराली प्रबंधन के लिए स्पेशल इंसेंटिव की भी उम्मीद थी.लेकिन इन सभी मोर्चे पर किसानों को निराशा हाथ लगी है. गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार 2 हजार रुपए की तीन किस्त यानी सालाना 6 हजार रुपए किसानों के खाते में भेजती है.
Published - February 1, 2024, 02:08 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।