Budget 2021: हायर एजुकेशन कमीशन बनाने का ऐलान, खुलेंगे 100 नए सैनिक स्कूल
वित्त मंत्री ने नई शिक्षा नीति की जरूरतों के अनुसार देश में 15 हजार स्कूलों को मजबूत और बेहतर बनाने पर जोर दिया. वहीं, लेह में नया यूनिवर्सिटी खोलने का ऐलान किया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को पेश किए गए आम Budget 2021 में देश को 100 नए सैनिक स्कूलों की सौगात दी है. ये स्कूल निजी स्कूलों और गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर पब्लिक-प्राइवेट-प्रार्टनरशिप पर खोले जाएंगे. इसी के साथ एजुकेशन सेक्टर के लिए कई और ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने नई शिक्षा नीति की जरूरतों के अनुसार देश में 15 हजार स्कूलों को मजबूत और बेहतर बनाने पर जोर दिया. वहीं, लेह में नया यूनिवर्सिटी खोलने का ऐलान किया.
Budget 2021: रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए देश में नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की नींव रखी जाएगी. इसके लिए 50 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. बजट में उच्च शिक्षा आयोग के गठन के लिए भी प्रावधान किए गए हैं. इसी के साथ वित्त मंत्री ने अनुसूचित जाति के 4 करोड़ छात्रों के लिए 35 हजार करोड़ रुपए के विशेष फंड का ऐलान किया है. इससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई में आने वाली मुश्किलों को दूर किया जा सकता है. वहीं, छात्रों के लिए उच्च शिक्षा को आसान बनाया जा सकेगा.
750 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय होंगे स्थापित
वित्त मंत्री ने ऐलान किया आदिवासी क्षेत्रों में 750 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की स्थापना की जाएगी. इसके लिए Budget 2021 की राशि 38 करोड़ रुपए तक कर दी गई है. पहाड़ी क्षेत्रों में आदिवासी छात्रों के लिए स्कूलों को 48 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
अनुसंधान को दिया जाएगा बढ़ावा
निर्मला सीतारमण ने नई शिक्षा नीति के प्रावधानों के तहत हायर एजुकेशन कमीशन का गठन किया है. यह देश में उच्च शिक्षा का एकमात्र नियामक होगा. वर्ष 2019 में बजट में नेशनल रिसर्च सेंटर खोलने की घोषणा की गई थी. अब 2021-22 के बजट में इसके लिए अगले 5 सालों के लिए 50 हजार करोड़ की व्यवस्था की जा रही है, जिससे देशभर में अनुसंधान को बढ़ावा दिया जा सके.