हम में से ज्यादातर लोगों का सपना अपना खुद का घर खरीदने का होता है. लेकिन आज के समय में घर खरीदने के लिए लोगों को बैंक लोन का सहारा लेना पड़ता है. वहीं लोगों के इस सपने को साकार करने में बैंक बड़ी भूमिका अदा कर रहे हैं. ऐसे ही लोगों के लाइफ गोल को पूरा करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने ‘होम उत्सव’ की शुरुआत की है. ICICI के इस वर्चुअल प्रॉपर्टी मेले में आपको घर बैठे प्रॉपर्टी खरीदने का मौका बैंक की ओर से दिया जा रहा है.
ICICI बैंक का ये उत्सव एक तरह की डिजिटल प्रॉपर्टी प्रदर्शनी है. इस दौरान ग्राहकों को देश के प्रमुख शहरों के फेमस डेवलपर्स के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स देखने को मिलेंगे. ग्राहक घर बैठे प्रदर्शनी में हिस्सा ले सकते हैं. ICICI बैंक के अलावा अन्य ग्राहक भी इस ‘होम उत्सव’ में भाग ले सकेंगे. वहीं ICICI बैंक के ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त फायदे बैंक की ओर से दिए जाएंगे.
इस होम उत्सव के जरिए प्रॉपर्टी खरीदने वाले लोगों को आकर्षक ब्याज दर के साथ प्रोसेसिंग फीस में छूट की सुविधा मिलेगी. इसी के साथ होम लोन का डिजीटल अप्रूवल भी दिया जाएगा. वहीं रियल एस्टेट डेवलपर्स की ओर से भी कई ऑफर ग्राहकों को मिलेंगे. ICICI के ग्राहक बैंक के प्री-एप्रूव्ड होम लोन ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं.
ICICI बैंक की ओर से दूसरी बार वर्चुअल रियल एस्टेट प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. बैंक के इस ‘होम उत्सव’ में दिल्ली-NCR, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, नासिक, मुंबई, वडोदरा, सूरत और जयपुर जैसे 12 शहरों में 200 से ज्यादा डेवलपर्स के 350 प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया गया है. यह प्रदर्शनी दिसंबर 2021 के अंत तक चलेगी. ग्राहक ज्यादा जानकारी www.homeutsavicici.com से प्राप्त कर सकते हैं. वहीं इस प्लेटफॉर्म के जरिए बजट, इलाके और जरूरत के हिसाब से अपने लिए कमर्शियल या फिर रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की तलाश कर सकते हैं.
#JustIn: #ICICIBankHomeUtsav is back! A virtual property exhibition showcasing over 350 real estate projects by 200+ leading developers across 12 key cities. Enjoy attractive interest rate, special processing fees, digital sanction of loans & more. Visit: https://t.co/W64Nk7DOMC pic.twitter.com/JHdYFXPVTR
— ICICI Bank (@ICICIBank) October 12, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।