आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत सरकारी से लेकर प्राइवेट हर जगह की होती है. यह महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना जाता है. आधार के बिना आप सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते. यहां तक कि, गैस सब्सिडी भी आपकों नहीं मिलती. क्या आपको इस बात कि जानकारी है की आधार कार्ड से भी पर्सनल लोन (Personal Loan) लिया जा सकता है, यदि नहीं, तो हम आज आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने आधार कार्ड से लाखों रुपये का लोन के सकते हैं.
पर्सनल लोन लेने के लिए आधार कार्ड में दी गई जानकारी (Apply for Personal Loan On Aadhar Card) का सही होना अनिवार्य है, तभी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए बैंकों (Bank) के किसी भी कोलेटेरल या सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती. कोई भी व्यक्ति कुछ दस्तावेजों के आधार पर बैंक से पर्सनल लोन आसानी से पा सकता है. यहां तक कि आधार या पैन कार्ड के जरिये भी आसानी से पर्सनल लोन लिया जा सकता है. आइए जानते हैं कि आधार से लोन कैसे ले सकते हैं.
कैसे लें आधार से लोन
लोन देने के लिए हर बैंक ग्राहक की पात्रता के लिए कुछ कागजात मांगते हैं. इसमें आधार कार्ड और पैन कार्ड सबसे अहम है. इसके बाद केवाईसी प्रक्रिया को अपनाएगी. आधार कार्ड को सबसे वैध केवाईसी दस्तावेज माना जाता है. आधार कार्ड के जरिए आप बैंकों में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
स्टेप-बाय-स्टेप ऐसे करें अप्लाई
जिस बैंक से लोन लेना है और जिसका बैंक खाता आपके नाम है, उसका मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लें या उस बैंक के पोर्टल पर जाएं.
बैंक की वेबसाइट या ऐप के सहारे आपको लॉग इन होना होगा.
यहां आपको loan का ऑप्शन दिखेगा जिसमें personal loan पर क्लिक करना है.
यहां आप चेक कर लें कि लोन लेने के पात्र हैं या नहीं.
जब पात्रता कंफर्म हो जाए तो apply now टैब पर क्लिक कर दें.
अब आपसे ऑनलाइन एप्लिकेशन भरने के लिए कहा जाएगा. इसमें आपको पर्सनल, रोजगार और पेशे के बारे में जानकारी मांगी जाएगी.
इतना कुछ करने के बाद एक बैंककर्मी आपको फोन कर डिटेल का वेरिफिकेशन करेगा.
आपसे आधार कार्ड की एक कॉपी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा.
बैंक से जैसे ही आधार और आपकी जानकारी वेरिफाई होगी, आपके खाते में लोन का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
इस सुविधा को पाने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 23 साल और अधिकतम 60 साल रखी गई है.
आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए और किसी सरकारी, निजी या मल्टीनेशनल कंपनी में काम करना चाहिए. लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर सही होना चाहिए. साथ ही एक मिनिमम मंथली इनकम की सीमा तय की गई है, जिसे आवेदक को पूरा करना होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।