Yono: देश का सबसे बडा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया योनो (Yono) के दूसरे वर्जन की लॉन्चिंग के लिए तैयार है. इसे अब दूसरे देशों में उतारने की तैयारी है. जिसमें सिंगापुर, बहरीन, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका शामिल हैं.
SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने बताया कि बैंक इस बात से अच्छी तरह परिचित है कि योनो में क्षमता है कि वो गेमचेंजर साबित हो सकता है. साथ ही वो दूसरे सेगमेंट को बूस्ट देने में मददगार साबित हो सकता है.
उन्होंने कहा कि SBI जानता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के रिटेल ऑपरेशन्स में योनो ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. हम व्यापार में भी योनो की प्रासंगिकता का अंदाजा लगा रहे हैं.
अब हम सोच रहे हैं कि योनो के हिस्सों को जोड़कर एक नया वर्जन योनो 2 जैसा कुछ लाया जाए.
बैंक की सालाना 2020-2021 की रिपोर्ट के मुताबिक योनो के अभी 7.96 करोड़ डाउनलोड और 3.71 करोड़ रजिस्ट्रेशन हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सिंगापुर, बहरीन, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका में इस वित्तीय वर्ष के अंत तक योनो लॉन्च करने जा रहा है. खारा के मुताबिक SBI ने प्रोफाइलिंग और ग्राहकों तक पहुंचने के लिए एनालिटिक्स का लाभ उठाना शुरू कर दिया है.
– सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक एप्लीकेशन YONO SBI डाउनलोड करनी होगी. इस ऐप्लीकेशन के जरिए ही आप अपना अकाउंट कुछ ही मिनटों में खोल सकते हैं. अगर आपका पहले से एसबीआई में अकाउंट में हो आप इससे कई तरह के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं और अगर अकाउंट नहीं है तो आप इसमें खाता खोल सकते हैं.
– इसके बाद आपको ऑप्शन चुनना पड़ेगा कि आप किस तरह का अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, जिसमें डिजिटल सेविंग अकाउंट, इंस्टा सेविंग अकाउंट आदि शामिल है. हर अकाउंट के ऑप्शन के नीचे अकाउंट की जानकारी दी होती है, जिसमें आपको इसके फायदे दिए आते हैं.
– अपनी जरूरत के हिसाब से अकाउंट का चयन करना है और उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करना है और मांगी गई जानकारी भरनी है. इसमें अपनी जानकारी भरते जाएं और जहां फोटो या दस्तावेज अपलोड ऑप्शन करने के स्थान पर दस्तावेज तय फॉर्मेट पर अपलोड कर दें. इसमें आपको अपनी होम ब्रांच का चयन भी करना होता है.
– आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे एक्टिवेट करना होगा. इस वेबसाइट को ऑपन करने के लिए नए यूजर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें. इसके बाद आप रजिस्टर करके लॉगिन कर सकते हैं. इससे आपकी इंटरनेट बैंकिंग भी एक्टिवेट हो जाएगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।