अब आप अपना बैंक बैलेंस व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर भी चेक कर सकते हैं. इसी के साथ आपको व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर कई और सुविधाएं भी मिलेंगी. इसके माध्यम से आप चेक बुक भी मंगा सकते हैं. दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने कस्टमर्स की सुविधा के लिए कुछ खास नंबर जारी किए हैं. जिनके जरिए वो महज व्हाट्सऐप के इस्तेमाल से जहां ट्रांजेक्शन की डिटेल्स देखने समेत बैलेंस चेक कर सकते हैं. साथ ही टोल फ्री नंबर पर कॉल करके दूसरी सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं.
बैंक या एटीएम पर जाने की जरूरत नहीं
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की ओर से जारी किए ये जरूरी नंबर 24*7 उपलब्ध होंगे. इस सिलसिले में बैंक की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है. इनकी मदद से आप घर बैठे ही बैंकिग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. इससे आपको एटीएम या बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इन नंबरों को कर लीजिए याद
1.बैंक अकाउंट बैलेंस जानने के लिए – 8468001111
2.खाते के पिछले 5 लेनदेन जानने के लिए – 8468001122
3. बैंक की व्हाट्सऐप सेवाओं के लिए – 8433888777
4.टोल फ्री नंबर – 18002584455/18001024455
अगर आप डेबिट कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं या ब्याज दर के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं एवं नजदीकी शाखा का पता करना चाहते हैं तो आप व्हाट्सऐप सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल की कांटेक्ट लिस्ट में बैंक के व्हाट्सऐप कारोबार खाता संख्या 8433888777 को सेव करना होगा. इस नंबर के जरिए आप बैलेंस चेक करने, पिछले पांच लेनदेन के बारे में जानकारी हासिल करने एवं चेक बुक के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.